नीति आयोग के सदस्य बोले-पूरी दुनिया से कोरोना खत्म के बाद होगा इस महामारी से मिलेगी आजादी-NITI Aayog member Dr VK Paul says Consider pandemic extinguished only when it subsides worldwide | nation – News in Hindi
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल
डॉक्टर पॉल ने कहा कि भारत को लॉकडाउन का काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाता तो कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण काफी बड़े पैमाने पर ये फैल जाता.
कोरोना ने बदल दी है लाइफ
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए डॉक्टर पॉल ने कहा कि कोरोना आने के बाद लोगों का जीवन पूरी तरह बदल जाएगा. उन्होंने कहा, ‘ फिलहाल भविष्य में भी लोगों का जीवन ऐसे ही चलेगा. इस महामारी पर तभी जीत मिलेगी जब ये पूरी दुनिया से खत्म हो जाएगी. अब सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और हाथ धोना लोगों की लिए आम बात हो गई है. बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखना भी आम चीज़ हो गई है. हमें आने वाले दिनों में भीड़ से बचना होगा. अगर हमें फ्लू जैसे खुद में लक्षण दिखते हैं तो फिर खुद को क्वारंटाइन करना होगा.’
लॉकडाउन का मिल रहा है फायदाडॉक्टर पॉल ने कहा कि भारत को लॉकडाउन का काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाता तो कोरोना का संक्रमण काफी बड़े पैमाने पर ये फैल जाता. उन्होंने कहा, ‘मार्च के मध्य में हर तीन दिन पर केस डबल हो रहे थे. मार्च के अंत तक ये ये रफ्तार कम हो कर 5 दिन हो गई. अब लॉकडाउन लागू होने के बाद हर 8 से 10 दिनों में केस डबल हो रहे हैं. 3 मई तक लॉक डाउन रहने से इसमें और भी कमी आ जाएगी.
रणनीति के तहत हो रही है टेस्टिंग
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर पॉल ने कहा कि टेस्टिंग में फिलहाल कोई कमी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, ‘हमलोग अपने संसाधनों के मुताबिक काफी टेस्ट कर रहे हैं. अब तक करीब 4 लाख टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा अच्छी बात ये है कि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 35 हज़ार टेस्ट भी हुए हैं. रणनीति के तहत सारे टेस्ट किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में टेस्ट की प्रक्रिया में हमलोग बदलाव भी लाएंगे.’
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस: नाथुला बॉर्डर पर चीन के साथ होने वाले व्यापार पर लग सकती है रोक
Corona Impact: 2020 में 26 करोड़ लोगों के सामने खड़ा हो सकता है भुखमरी का संकट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 1:14 PM IST