देश दुनिया

कैबिनेट बैठक: आज दूसरे राहत पैकेज को मिल सकती है मंजूरी, हो सकते हैं ये फैसले- cabinet meeting government may announce stimuls package today | business – News in Hindi

कैबिनेट बैठक: आज दूसरे राहत पैकेज को मिल सकती है मंजूरी, हो सकते हैं ये फैसले

मिल सकती है दूसरे आर्थिक पैकेज को मंजूरी

कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर रोक लगा सकती है. वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों को गति देने के दूसरी राहत पैकेज को मंजूरी दे सकती है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) और कैबिनेट की बैठक जारी है. प्रधानमंत्री आवास परCCEA और कैबिनेट की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर रोक लगा सकती है. वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों को गति देने के दूसरी राहत पैकेज को मंजूरी दे सकती है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है.  लॉकडाउन की वजह से कई सेक्टर्स की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है.

कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लग सकती है रोक
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर रोक लगा सकती है. कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने की संभावना है. एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा DA नहीं देने का प्रस्ताव है. आगे एरियर के तौर पर भुगतान होगा. सरकार के इस फैसले का असर 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा. बता दें कि पिछले महीने सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी. डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 21 फीसदी किया गया.

सरकार को होगी 14,595 करोड़ रुपये की बचतकेंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को रोके जाने से सरकार हर महीने औसतन 1,000 करोड़ रुपये बचा सकती है. सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए 14,595 करोड़ रुपये के अतिरिक्त लागत निर्धारित की थी.

इन सेक्टर्स को मिल सकती है राहत
अनुमान है कि आज के राहत पैकेज से MSMEs, एक्सपोर्ट्स, एविएशन, कंस्ट्रक्शन सहित उन सेक्टर को राहत मिलेगी जिनमें बड़ी तादाद में मजदूरों की जरूरत होती है. राहत पैकेज जारी करने से पहले आज कैबिनेट की अहम बैठक भी होने वाली है. इस बैठक में सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा सकती है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 12:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button