छत्तीसगढ़
चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु आवेदन जमा करने की तिथि अब 20 अगस्त तकOrganizing traditional programs in Gauthans on the occasion of Hareli Tihar The date of submission of application for refund of money from chit fund companies is now till August 20

चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु आवेदन जमा करने की तिथि अब 20 अगस्त तक
देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 06 अगस्त 2021-छत्तीसगढ़ शासन गृह (सामान्य) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा आज शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु निवेशकों से 02 से 06 अगस्त 2021 तक आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु अनुरोध/निर्देशित किया गया था। वर्तमान मे चिटफंड कंपनियों मे निवेशकों की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अवधि को कार्यालयीन दिवसों मे 20 अगस्त 2021 तक की अवधि काके लिए बढ़ाया गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395