Uncategorized

पानी टंकी ढहने के मामले में ठेकेदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्घ

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़  कवर्धा- थाना तरेगांव जंगल में 26 दिसंबर को थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में नवनिर्मित खुली पानी टंकी के ढह जाने से दीवाल में दबने के कारण प्रधान आरक्षक गणेश प्रजापति पुत्र रामाशीष प्रजापति उम्र 32 वर्ष, 20वी. बटालियन डी. कम्पनी महासमुंद कैम्प तरेगांव की मृत्यु हो गयी थी एवं प्रधान आरक्षक विजय सिंह 20वी. बटालियन डी कम्पनी महासमुंद कैम्प तरेगांव जंगल को गम्भीर चोंट आया था। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीशंकर धु्रव ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस माहेश्वर नाग को दी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना की गम्भीरता को देखते हुये घटना स्थल पहुंचकर घटना की संबंध में जानकारी ली। थाना तरेगांव जंगल में मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अन्य प्रधान आरक्षक को गम्भीर चोंट आने से रायपुर रेफर किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुये मामले की विभागीय जांच हेतु पुलिस अनुविभागीय अधीकारी पण्डरिया नरेन्द्र बेंताल को सौपा गया था। जिसमें मामले की सम्पूर्ण जांच पर ठेकेदार मोहम्मद शेख हुसैन अपराध पंजीबद्घ किया गया एवं आरोपी ठेकेदार मोहम्मद शेख हुसैन की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत कर आरोपी की खोजबीन किया जा रहा है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button