देश दुनिया

कोरोना वायरस: सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, नाथुला बॉर्डर पर चीन के साथ होने वाले व्यापार पर अनिश्चितकाल के लिए लगेगी रोक-goverment of india may suspend border trade with China through Nathu La for indefinite period due to coronavirus | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, नाथुला बॉर्डर पर चीन के साथ होने वाले व्यापार पर अनिश्चितकाल के लिए लगेगी रोक

भारतीय व्यापारी चीन की रिंचिंगगांग तक जाते हैं और चीनी व्यापारी सिक्किम के सेरेथांग ट्रेड मार्ट तक आते है

इस व्यापार (Trade) के तहत भारतीय व्यापारी चीन की रिंचिंगगांग तक जाते हैं और चीनी व्यापारी सिक्किम के सेरेथांग ट्रेड मार्ट तक आते है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत और चीन के बीच नाथुला दर्रे (Nathula Pass) के जरिए होने वाला व्यापार अनिश्चितकाल के लिए रद्द हो सकता है. दोनों देशों के बीच ये व्यापार इस साल मई के पहले सोमवार से शुरू हो कर नवंबर तक होना था. लेकिन अब इसे पर फिलहाल टालने को लेकर विचार किया जा रहा है. इस बात की जानकारी सिक्किम के वाणिज्य बीएस पंथ ने दी. बता दें कि इस व्यापार के तहत भारतीय व्यापारी चीन की रिंचिंगगांग तक जाते हैं और चीनी व्यापारी सिक्किम के सेरेथांग ट्रेड मार्ट तक आते है.

हर साल होता है व्यापार
साल 2008 में भारतीय व्यापारियों ने सिक्किम में नाथुला दर्रे से चीन के साथ होने वाले द्विपक्षीय व्यापार में 3.75 करोड़ रुपये निर्यात किया था. जबकि चीन के तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के व्यापारियों से उन्होंने 27.69 करोड़ रुपये की वस्तुओं का आयात किया.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 10:58 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button