देश दुनिया

महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड तेज बुखार के बाद अस्पताल में हुए भर्ती, एक हफ्ते से थे क्वॉरंटाइन | coronavirus maharashtra minister jitendra avhad hospitalised after high fever | maharashtra – News in Hindi

Coronavirus: महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती, एक हफ्ते से थे क्वॉरंटाइन

जितेंद्र आव्हाड महाराष्ट्र में गृह निर्माण और आवास मंत्री हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Avhad) को तेज बुखार आया, जिसके बाद उन्हें ठाणे ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार सुबह उन्हें फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया है.

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार में गृह निर्माण और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Avhad) अचानक तबीयत खराब होने के बाद फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद आव्हाड ने अपना टेस्ट कराया था. हालांकि, इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद भी उन्होंने सतर्कता बरतते हुए खुद को घर में क्वॉरंटाइन कर लिया था. पिछले एक सप्ताह से वे घर में थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उन्हें तेज बुखार आया, जिसके बाद उन्हें ठाणे ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार सुबह उन्हें फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 8:15 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button