देश दुनिया

कोरोना संक्रमण पर चौंकाने वाला शोध, जहां अधिक वायु प्रदूषण, वहां अधिक मौतें | air pollution related to coronavirus deaths research reveals | nation – News in Hindi

कोरोना संक्रमण पर चौंकाने वाला शोध, जहां अधिक वायु प्रदूषण, वहां अधिक मौतें

वायु प्रदूषण और कोरोना से हो रही मौतों के बीच संबंध की आशंका.

साइंस ऑफ द टोटल एनवायरमेंट जर्नल में प्रकाशित हुआ है नया शोध. शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से हो रही मौतों और वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बीच संबंध होने की आशंका जताई है.

नई दिल्‍ली. देश-दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे बड़े देश इससे अधिक प्रभावित हैं. ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) से होने वाली मौतों के संबंध में एक रिसर्च सामने आई है. इसमें आशंका जताई गई है कि कोरोना वायरस से हुई मौत से वायु प्रदूषण (Air pollution) का भी कहीं ना कहीं कुछ संबंध है. अगर ऐसा है तो यह बेहद चिंताजनक है.

नाइट्रोजन डाईऑक्‍साइड है खतरनाक
साइंस ऑफ द टोटल एनवायरमेंट जर्नल में प्रकाशित अध्‍ययन के मुताबिक नए शोध में यह पाया गया है कि हवा में मौजूद प्रदूषक तत्‍व नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का संबंध कोरोना वायरस से हो रही मौतों से हो सकता है. यह प्रदूषण तत्‍व शरीर में श्‍वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है.

प्रदूषण से है कोरोना मौतों का संबंधजर्मनी की मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी (एमएलयू) के शोधकर्ताओं ने कहा कि इस अध्‍ययन से यह जाहिर होता है कि उन क्षेत्रों में उल्लेखनीय तौर पर ज्यादा मौतें हो रही हैं, जहां स्थायी तौर पर प्रदूषण उच्च स्तर पर रहता है. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड कई तरह की श्वसन समस्याओं और हृदय रोग का कारक बनता है.

एमएलयू के शोधकर्ता यैरों ओगेन ने कहा, ‘कोरोना वायरस भी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. ऐसे में यह बात मानना उचित है कि वायु प्रदूषण और कोरोना वायरस संक्रमण से हो रही मौतों के बीच संबंध हो सकता है.’

सैटेलाइट से जुटाए डाटा पर शोध
इस शोध के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सेंटनल 5पी सैटेलाइट की मदद से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के स्तरों के आंकड़ों को जुटाया गया. ओगेन ने बताया, ‘हमने यूरोप में महामारी की शुरुआत होने से पहले यानी जनवरी और फरवरी के डाटा पर गौर किया. इसमें ज्यादा मौत वाले क्षेत्रों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का उच्च स्तर पाया गया. उत्तरी इटली, मैड्रिड के आसपास के इलाकों और मध्य चीन के हुबेई प्रांत में सामान हालात पाए गए. ये क्षेत्र पहाड़ों से घिरे हुए हैं. ऐसे में इन स्‍थानों पर वायु स्थिर और वायु प्रदूषण का स्तर उच्च हो सकता है.’

यह भी पढ़ें: 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र, तैयार किया एक्जिट प्लान!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 4:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button