देश दुनिया

कच्चे तेल कीमतों में आई गिरावट के बाद Donald Trump ने बनाई राष्ट्रीय भंडार को भरने की योजना, 75 मिलियन बैरल तेल किया स्टोर – Trump add 75 million barrels of oil to Strategic Petroleum Reserve amid historic price crash | business – News in Hindi

कच्चे तेल कीमतों में आई गिरावट के बाद Donald Trump ने बनाई योजना, 75 मिलियन बैरल तेल करेंगे स्टोर

तेल कीमतों में आई गिरावट के बाद Trump ने 75 मिलियन बैरल तेल किया स्टोर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वह तेल कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रीय सामरिक भंडार को फिर से भरने के लिए करेंगे.

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वह तेल कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रीय सामरिक भंडार को फिर से भरने के लिए करेंगे. ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी के संबंध में अपने सम्मेलन में कहा कि हम अपने राष्ट्रीय पेट्रोलियम भंडार भर रहे हैं.. आप जानते हैं, सामरिक भंडार.

उन्होंने कहा कि हम भंडार में 7.5 करोड़ बैरल भरना चाहते हैं. उन्होंने बाद में यह स्पष्ट किया कि वह यह खरीदारी तभी करेंगे, जबकि अमेरिकी संसद इसके लिए धन को मंजूरी देगी. इसके अलावा अमेरिकी सरकार इस भंडार को किसी तीसरे पक्ष को किराए पर भी दे सकती है. जब कीमतें बढ़ेंगी, तो ये विक्रेता अतिरिक्त तेल बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हाइवे पर कहां खुले हैं ढाबे और ट्रक मरम्मत की दुकानें, यहां देखें पूरी लिस्ट

अमेरिका में सोमवार को तेल कीमतें अप्रत्याशित रूप से पहली बार नकारात्मक हो गई थीं, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ.

सैंकड़ों तेल कंपनियां हो सकती हैं दिवालिया
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट से अमेरिका में सैंकड़ों तेल कंपनियां दिवालिया हो सकती हैं. कोरोना वायरस संकट के कारण कच्चे तेल की मांग में कमी आयी और तेल की सभी भंडारण सुविधाएं भी अपनी पूर्ण क्षमता पर पहुंच गई है. इसी समय, रूस और सऊदी अरब ने अतिरिक्त आपूर्ति के साथ दुनिया में कच्चे तेल की बाढ़ ला दी. इस दोहरे मार से तेल की कीमतें गिरकर जीरो के नीचे चली गई, जिससे अमेरिकी तेल कंपनियों के लिए पैसा कमाना मुश्किल हो गया है.

कई दशकों में सबसे बड़ी गिरावट

इस सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बीते कुछ दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कच्चे तेल की कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: Google, Amazon, Mahindara जैसी बड़ी कंपनियों ने लॉकडाउन में निकाली 2 लाख नौकरी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 3:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button