देश दुनिया

पूर्वांचल के इन जिलों में आज रात होगी बारिश, 26 और 27 अप्रैल को पूरे UP में बारिश का अनुमान- There will be rain tonight in these districts of Purvanchal including varanasi forecast of rain in entire UP on April 26 and 27 uplm upas | ghazipur – News in Hindi

पूर्वांचल के इन जिलों में आज रात बरस सकते हैं बादल, 26 और 27 अप्रैल को पूरे UP में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते यूपी में कई जगह बारिश की संभावना है

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने न्यूज़ 18 को बताया कि अभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के छिटपुट जिलों में बारिश हो रही है, लेकिन 26 तारीख को पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है.

लखनऊ. मौसम विभाग (MeT Department) द्वारा एक दिन पहले सोमवार को जारी अनुमान बिल्कुल सटीक निकला. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि लखनऊ (Lucknow) के आसपास और तराई के कई जिलों में बारिश (Rainfall) होगी और आंधी चलेगी. विभाग का ये अनुमान सही निकला. अब मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वांचल के कई जिलों में रात तक बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान जारी किया है. जिन जिलों में मौसम आज मंगलवार की रात बिगड़ सकता है, उनमें वाराणसी, गोरखपुर, मऊ, बलिया, गाजीपुर शामिल हैं. इन जिलों में ये सिलसिला बुधवार तक जारी रह सकता है.

26, 27 को पूरे प्रदेश में होगी बारिश

बारिश और आंधी का यह सिलसिला इस महीने की 28 तारीख तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने न्यूज़ 18 को बताया कि अभी प्रदेश के छिटपुट जिलों में बारिश हो रही है, लेकिन 26 तारीख को पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है. यह सिलसिला 27 अप्रैल तक जारी रहने का अनुमान है. हालांकि बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है.

मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि 23 अप्रैल को आगरा और उसके आसपास के जिलों और बुंदेलखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 24 अप्रैल को प्रयागराज और वाराणसी के आस पास के जिलों में भी मौसम बिगड़ेगा.बढ़ती गर्मी से मिली राहत

पिछले 2-3 दिनों से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश और तेज हवा के चलने से बढ़ती गर्मी से राहत जरूर मिली है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया था, लेकिन इसमें काफी कमी आई है. आगरा में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 11 डिग्री कम है. इसी तरह वाराणसी में भी तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया है. लगभग सभी शहरों के तापमान में 5 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इससे बढ़ती जा रही गर्मी पर हफ्ते भर के लिए ब्रेक लग गया है.

रबी की फसल पर असर

बारिश हल्की हुई तब तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि बारिश थोड़ी भी तेज और ज्यादा हुई तो इससे गेहूं और दलहनी फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. वैसे तो प्रदेश में इनकी कटाई चल रही है, लेकिन उन किसानों के लिए मुसीबत हो जाएगी, जिनका अनाज कटाई के बाद खलिहान में पड़ा है. भीगने के बाद अनाज का दाम मनमाने तरीके से आढ़ती तय करने लगते हैं. वैसे तेज बारिश और अंधड़ से आम की फसल पर भी बुरा असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: 

अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत, 47 चिकित्साकर्मी क्‍वारंटाइन

सीतापुर: लॉकडाउन के दौरान सिपाही ने सरेआम दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल, FIR

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गाजीपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 7:02 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button