COVID-19: केरल की महिला लगातार 19वीं बार पाई गई कोरोना पॉजिटिव, 42 दिनों से हॉस्पिटल में । Covid-19: Kerala woman tests positive 19 times after 42 days in hospital | nation – News in Hindi
केरल की एक महिला को लगातार 19वीं बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है (सांकेतिक फोटो)
डॉक्टरों ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में कमी लाने के लिए प्रयास में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) को वायरस का यह व्यवहार लगातार परेशान कर रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की मरीज यह महिला पिछले 42 दिनों से हॉस्पिटल (Hospital) में है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की मरीज यह महिला पिछले 42 दिनों से हॉस्पिटल (Hospital) में है.
इटली से भारत वापस लौटने के एक हफ्ते बाद पॉजिटिव पाए गए परिवार के लोग
पथनमथिट्टा जिले (Pathanamthitta District) की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन शीजा ने कहा, “62 साल की यह महिला, जिसे इटली से लौटे एक परिवार के संपर्क में आने से बीमारी का संक्रमण हुआ था, उसे 19वीं बार भी टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि उसमें बहुत से लक्षण नहीं दिख रहे हैं. हम कई बार मिली-जुली दवाओं का प्रयोग कर चुके हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के मेडिकल बोर्ड से भी सलाह मांगी है.इटली (Italy) से लौटे एक परिवार के संपर्क में आने के बाद इस महिला को 10 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस परिवार ने 8 अन्य लोगों को भी संक्रमित किया था. तीन सदस्यों का परिवार केरल के रन्नी में 29 फरवरी को अपने घर लौटा था. परिवार इटली में तीन हफ्ते की छुट्टियां बिताने को गया हुआ था, जहां वह कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ था. लौटने के एक हफ्ते बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए लेकिन तब तक वे कई लोगों को संक्रमित कर चुके थे.
फिर से पाया गया कोरोना पॉजिटिव तो कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल किया जाएगा ट्रांसफर
उनका इलाज कर रही एक डॉक्टर ने बताया, उन्हें अभी कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं है. हालांकि उनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन वे दूसरों को संक्रमित कर सकती हैं. अगर अगला टेस्ट भी पॉजिटिव ही आता है तो हम कोझेनचेरी सरकारी अस्पताल से उन्हें कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (Kottayam medical college hospital) ट्रांसफर किए जाने पर विचार कर रहे हैं.
इतने दिनों तक कोरोना वायरस का संक्रमण अब पहले से ही अधिक काम कर रहे स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता करने वाली बात है. वहीं उत्तर केरल (North Kerala) के कोझीकोड में दुबई से 18 मार्च को लौटा एक शख्स कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले 29 दिनों से कोरोना पॉजिटिव बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: COVID-19- MP में संक्रमण के मामले बढ़कर 1552 हुए, मृतकों की संख्या 80 पहुंची
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 8:57 PM IST