जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को भेजा स्वयं सेवकों की सूची

जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को भेजा स्वयं सेवकों की सूची
मुख्यमंत्री,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के निर्देश पर बनाया टीम
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिले सहित ब्लाकवार जारी हुआ सूची
अमन ताम्रकार
बेमेतरा= बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार देश मे फैले कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए देश मे घोषित लॉक डाउन को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने संकट की इस घड़ी में समर्थन देते हुए देश,गांव,गरीब,तथा अन्य आम जनता सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया है ओर कहा कि हम सभी को मिलकर इस वायरस की खिलाफ लड़ाई लड़ इससे अपने देश समाज को मुक्त करना है वायरस से निपटने दिन रात अपनी सेवा दे रहे स्थानीय प्रशासन,जिला प्रशासन को मदद पहुचाने के लिए बेमेतरा जिला व ब्लाक स्तर पर कांग्रेस पार्टी ने गम्भीर व जिम्मेदार लोगों की स्वयं सेवक टीम तैयार की है ओर इसकी सूची जिला कलेक्टर को प्रेषित की है। गठित टीम में नगर पालिका बेमेतरा समन्वय समिति,थानखम्हरिया ब्लाक,नवागढ़ ब्लाक,नांदघाट ब्लाक,सम्बलपुर ब्लाक,बेरला ब्लाक,बेमेतरा ब्लाक,साजा ब्लाक शामिल है। जिला स्तरीय टीम में श्री बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,श्री गणेश गौ सेवक वरिष्ठ कांग्रेस नेता,श्रीमती कविता साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा,श्री जावेद खान विधायक प्रतिनिधि,श्री देवदत्त वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता,श्री सुरेंद्र तिवारी पीसीसी सदस्य,श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस बेमेतरा,श्रीनन्द साहू वरिष्ठ कांग्रेसी,श्रीनवींन ताम्रकर पीसीसी सदस्य, श्रीटोपेन्द्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी,श्री भीखम साहू कांग्रेस नेता नेवनारा- बेरला, श्री परस सिन्हा अध्यक्ष जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस,श्री ओमप्रकाश वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, श्री बहल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बेमेतरा,श्री भुनेश्वर चंद्राकर,पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत साजा,
– साजा ब्लाक टीम –
श्री संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा, श्री दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, श्री मनोज जायसवाल पूर्व अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत साजा, मोहम्मद अकबर खान कोषाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा, पंडित श्री विजय दुबे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित परपोड़ी,श्री कन्हैया साहू वरिष्ठ कांग्रेसी भटगांव,श्री टीकम वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी सुवरतला,श्री कृष्णा राठी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित साजा, श्री विजेंद्र वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत साजा ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100