देश दुनिया

COVID-19 के लिए अमेरिकी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट पर केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब | Kerala HC asks state government to file report on plea challenging COVID 19 data processing contract | nation – News in Hindi

COVID-19 के लिए अमेरिकी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट पर केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

केरल में अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण के 426 केस सामने आए हैं

कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण कराए जाने पर गोपनीयता को लेकर चिंता जताते हुए केरल हाईकोर्ट (Kerala Highcourt) जानना चाहा कि अनुबंध को अंतिम रूप देने से पहले विधि विभाग की मंजूरी क्यों नहीं ली गई.

कोच्चि. केरल उच्च न्यायालय (Kerala Highcourt) ने कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण कराने के लिए एक अमेरिकी कंपनी के साथ आईटी अनुबंध के लिए राज्य सरकार की मंगलवार को खिंचाई की और इस बारे में विस्तृत जानकारी के साथ एक बयान 24 अप्रैल तक दाखिल करने का निर्देश दिया.

अदालत उस अर्जी पर सुनवायी कर रही थी जिसमें राज्य सरकार के अमेरिकी आईटी कंपनी स्प्रिंकलर (Sprinkler) के साथ हुए अनुबंध को रद्द करने का अनुरोध किया गया है. उच्च न्यायालय ने सवाल किया कि समझौते में विवादों के निपटारे के लिए विदेशी न्याय क्षेत्राधिकार को क्यों शामिल किया गया.

गोपनियता को लेकर जताई चिंता
न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन और न्यायमूर्ति टी आर रवि की खंडपीठ ने तीसरे पक्ष द्वारा कोविड-19 के मरीजों से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण कराए जाने पर गोपनीयता को लेकर चिंता जताते हुए जानना चाहा कि अनुबंध को अंतिम रूप देने से पहले विधि विभाग की मंजूरी क्यों नहीं ली गई. अदालत ने महामारी के खिलाफ राज्य सरकार के मुकाबले की प्रशंसा की लेकिन कहा कि वह आंकड़े की गोपनीयता को लेकर चिंतित है.विदेशी कंपनी को शामिल करने पर उठे सवाल
अदालत ने साथ ही सरकार को यह समझाने का निर्देश दिया कि उसने ऐसे कार्य के लिए किसी विदेशी कंपनी को संलग्न क्यों किया जब यह करने के लिए सरकारी आईटी इकाइयां मौजूद थीं. अदालत ने कहा कि किसी नागरिक को राज्य सरकार और विदेशी कंपनी के बीच हुए समझौते की जानकारी नहीं है. अदालत ने कहा कि यदि कंपनी आंकड़े का दुरुपयोग करती है तो राज्य सरकार जिम्मेदार होगी. जब राज्य सरकार के वकील ने कहा कि एकत्रित आंकड़ों में संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी शामिल नहीं होगी, तो पीठ ने कहा कि वर्तमान दुनिया में डेटा गोपनीयता सबसे महत्वपूर्ण है.

राज्य सरकार ने कहा कि स्प्रिंकलर के साथ हुए अनुबंध में डेटा सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपाय हैं.

याचिकाकर्ता बी. गोपालकृष्णन ने अपनी अर्जी में कहा कि राज्य में जिस तरह से कोविड-19 मरीजों के बारे में डेटा एकत्रित, संग्रहीत और उसे विश्लेषण किया जा रहा है, वह उसे लेकिर चिंतित हैं.

केरल में अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण के 426 केस सामने आए हैं जिसमें से 117 एक्टिव केस हैं जबकि 307 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-
केंद्र का राज्यों को निर्देश- सुनिश्चित करें रमजान में मस्जिदों में भीड़ न हो

COVID-19: केरल में हैरान करने वाला मामला, 19वीं बार पॉजिटिव मिली महिला

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 10:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button