देश दुनिया

COVID-19: राजस्थान में केस बढ़कर 1735 हुए, 4 और डॉक्टर संक्रमित; अब तक 26 की मौत – COVID-19 Cases increase to 1735 in Rajasthan 4 doctor positive 26 deaths | jaipur – News in Hindi

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 159 नए मामले सामने आए हैं. इनमें मंगलवार को ही संक्रमित हुए 4 डॉक्टर भी शामिल हैं. इससे प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1735 हो गई है. मंगलवार को ही प्रदेश में कोरोना वायरस से 26वीं मौत हो गई. मृतक 64 वर्षीय बाबू का टीबा रामगंज के रहने वाले थे. उन्हें 18 अप्रैल को SMS में भर्ती किया गया था. मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई. उन्हें ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत थी. 1735 में से 274 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें से स्वस्थ होने पर 97 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जयपुर में सामने आए सर्वाधिक 657 मामले
कुल मामलों में जयपुर के 657, जोधपुर के 337 मामले शामिल हैं. जोधपुर के 337 मामलों में ईरान से आए 61 संक्रमित भी शामिल हैं. इसके अलावा कोटा में 108, भरतपुर में 102, टोंक में 98, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 71, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 40, जैसलमेर में 34 और भीलवाड़ा में 33 केस अब तक दर्ज किए गए हैं. झालावाड़ में 20, अजमेर में 59, दौसा में 20, चूरू में 14, अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, हनुमानगढ में 8, करौली में 3, सीकर, पाली और प्रतापगढ़ में 2-2, बाडमेर, धौलपुर में 1-1 मामले सामने आए हैं.

देशभर में 24 घंटे में 60 लोगों की हुई मौत
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार शाम को प्रेस वार्ता में कहा कि देश में अब तक 3,259 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. इसमें से 705 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. इसके बाद ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 17.48  हो गया है. लव अग्रवाल ने बताया कि 24 घंटे में 1336 नए केस सामने आए हैं, इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,985 हो गई है. 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है, कुल मौत का आंकड़ा 601 है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि 23 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया है. इस लिस्‍ट में चार नए जिले शामिल किए गए हैं, जिसमें महाराष्‍ट्र के लातूर, उस्मानाबाद, हिंगोली और वाशिम है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. रक्‍तदान के लिए हेल्‍पलाइन नंबर बनाए गए हैं. मामलों के दोगुने होने की रफ्तार अब घट रही है.

201 अस्‍पतालों की जानकारी ऑनलाइन की गई: सरकार
केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर 201 अस्‍पतालों की जानकारी ऑनलाइन जारी की गई है. डॉक्‍टरों और नर्सों की जानकारी ऑनलाइन मौजूद है. साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में 1.24 करोड़ लोग जुटे हैं. कोरोना की जंग के लिए दो वेबसाइट बनाई गई है. igot.gov.in और covidwarriors.gov.in पर कोरोना से जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें – 

COVID-19: MP में संक्रमण के मामले बढ़कर 1552 हुए, अब तक 80 की मौत

दिल्ली में 75 नए मामले सामने आए, कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 2156



Source link

Related Articles

Back to top button