देश दुनिया

COVID-19: दिल्ली में 75 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 2156 हुए – | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19: दिल्ली में 75 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 2156 हुए

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 75 नए मामले सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक चित्र)

दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 75 नए मामले सामने आए हैं. इससे दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी

दिल्ली. देश और दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से शनिवार तक दुनियाभर में एक लाख 71 हजार 249 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि देश में इससे सोमवार सुबह तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 75 नए मामले सामने आए हैं. इससे दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में COVID-19 ‘कंटेनमेंट जोन’ की संख्या बढ़ाकर 87 कर दी है.

24 घंटे में 60 लोगों की हुई मौत
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार शाम को दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि देश में अब तक 3,259 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. इसमें से 705 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. इसके बाद ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 17.48  हो गया है. लव अग्रवाल ने बताया कि 24 घंटे में 1336 नए केस सामने आए हैं, इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,985 हो गई है. 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है, कुल मौत का आंकड़ा 601 है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि 23 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी ताजा मामला दर्ज नहीं किया है. इस लिस्‍ट में चार नए जिले शामिल किए गए हैं, जिसमें महाराष्‍ट्र के लातूर, उस्मानाबाद, हिंगोली और वाशिम है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. रक्‍तदान के लिए हेल्‍पलाइन नंबर बनाए गए हैं. मामलों के दोगुने होने की रफ्तार अब घट रही है.

201 अस्‍पतालों की जानकारी ऑनलाइन की गई: सरकार
केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर 201 अस्‍पतालों की जानकारी ऑनलाइन जारी की गई है. डॉक्‍टरों और नर्सों की जानकारी ऑनलाइन मौजूद है. साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में 1.24 करोड़ लोग जुटे हैं. कोरोना की जंग के लिए दो वेबसाइट बनाई गई है. igot.gov.in और covidwarriors.gov.in पर कोरोना से जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं.

लॉकडाउन पर मंत्रालय राज्‍यों से कर रहा है कोआर्डिनेट
गृह मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन के पालन को लेकर मंत्रालय लगातार राज्‍यों से कोऑर्डिनेट कर रहा है और उस पर नजर बनाए हुए है. 20 अप्रैल से जहां छूट दी गई थी वहां काम अच्छी तरह से शुरू हुआ है, प्रवासी मजदूरों को भी कृषि आदि के कामों में जोड़ा गया. ग्रामीण लोग कोरोना को लेकर जागरूक हैं. वह फेस मास्क और गमछे का इस्तेमाल कर रहे हैं

रैपिड टेस्टिंग पर ICMR ने लगाई रोक
आईसीएमआर ने कहा कि अभी तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट हुए हैं. सोमवार को 35 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे. सभी राज्यों में रैपिड टेस्ट किट बांटी गई. एक राज्य ने टेस्‍ट किट को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद टेस्टिंग पर रोक लगा दी है. आईसीएमआर ने राज्‍यों को दो दिन तक रैपिड टेस्‍ट किए इस्‍तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ये भी कहा है कि दो दिन के बाद निशा निर्देश जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – 

प्लाज्मा थेरेपी से COVID-19 संक्रमित की स्थिति सुधरी, हटाया गया वेंटिलेटर

COVID-19 से जंग: जरूरतमंदों तक राशन और फूड पैकेट पहुंचा रहा ग्रीन गैंग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 8:26 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button