चीन ने शुरू की डिजिटल करेंसी की टेस्टिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने में मदद मिलेगी- China Rolls Out Pilot Test of Digital Currency | business – News in Hindi


यूजर्स की गोपनीयता रहेगी सुरक्षित
चीन के केंद्रीय बैंक ने पायलट प्रोग्राम के तहत चार शहरों में एक घरेलू डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) की टेस्टिंग शुरू की है.
चीन के घरेलू और राज्य द्वारा संचालित मीडिया ने डिजिटल करेंसी टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी. केंद्रीय बैंक 2014 से डिजिटल करेंसी पर रिसर्च कर रहा था और अब जाकर इसकी टेस्टिंग शुरू हुई है. पीबीओसी के अधिकारियों ने कहा, नई करेंसी, जिसका कोई आधिकारिक नाम नहीं है, लेकिन यह आंतरिक शॉर्टहैंड DC / EP, या डिजिटल करेंसी / इलेक्ट्रॉनिक भुगतान से जानी जाती है. इसमें बिटकॉइन और फेसबुक के लिब्रा जैसी क्रिप्टोकरेंसी के फीचर्स होंगे. चीन के केंद्रीय बैंक यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा करेंगे.
द वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के केंद्रीय बैंक का कहना है कि डिजिटल करेंसी लाने का मकसद चीन के मौद्रिक आधार या नकदी के सर्कुलेशन को बदलना है. चीन के केंद्रीय बैंक के गवर्नर यी गैंग ने पिछले साल कहा था, इसका बैंक डिपॉजिट्स और निजी तौर पर चलने वाले पेमेंट्स प्लेटफॉर्म्स के बैलेंस पर असर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: PM-किसान सम्मान निधि: हर किसान को साल में 24 हजार रुपये देने की उठने लगी मांग2020 शीतकालीन ओलंपिक के लिए तैयारी
केंद्रीय बैंक के अनुसंधान संस्थान ने सोमवार को कहा कि बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी के लिए पायलट परीक्षण के आधार पर शुरू किया जा रहा है. अनुसंधान संस्थान ने कहा कि नियर टर्म में डिजिटल करेंसी को पूरे देश में या बड़ी मात्रा में जारी नहीं किया जाएगा और टेस्टिंग से महंगाई नहीं बढ़ेगी. सिविल सर्वेंट्स को कहा गया है कि उनके मौजूदा बैंक अकाउंट में नई करेंसी ट्रांसफर कर दी जाएगी और इसे कुछ नामित व्यापारियों पर लेनदेन के लिए उपयोग किया जा सकता है.
कैसे करेगा काम?
इस मामले से जुड़े एक सरकारी कर्मचारी के अनुसार, अगले महीने से सरकार अपने कर्मचारियों को डिजिटल करेंसी देना शुरू करेगी. ये करेंसी उनको ट्रांसपोर्ट सब्सिडी के रूप में मिलेगी. सरकारी कर्मचारियों को अपने स्मार्टफोन में ऐप एंस्टॉल करने को कहा गया है जिसमें इस महीने डिजिटल करेंसी ट्रांसफर की जाएगी. सिविल सर्वेंट्स को कहा गया है कि उनके मौजूदा बैंक अकाउंट में नई करेंसी ट्रांसफर कर दी जाएगी और इसे कुछ नामित व्यापारियों पर लेनदेन के लिए उपयोग किया जा सकता है.
मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने में मदद मिलेगी
चीन के केंद्रीय बैंक ने कहा, सरकार द्वारा संचालित डिजिटल भुगतान प्रणाली में बदलाव से मनी लॉन्ड्रिंग, जुआ और टेरर फंडिंग से निपटने में मदद मिलेगी. चीन के चार सबसे बड़े सरकारी बैंक डिजिटल करेंसी को विकसित करने के लिए केंद्रीय बैंक से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: एफडी कराने वालों के लिए बड़ी खबर! अगर नहीं जमा किया ये पेपर तो बैंक काट लेगा टैक्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 5:41 PM IST