देश दुनिया

भदोही के रहने वाले थे पालघर में मारे गए संत कल्पवृक्ष गिरी, 10 वर्ष की उम्र में छोड़ा था घर- Saint Kalpavriksh was killed in Palghar was a resident of Bhadohi uttar pradesh left home at the age of 10 upakb upas | bhadohi – News in Hindi

भदोही के रहने वाले थे पालघर में मारे गए संत कल्पवृक्ष गिरी, 10 वर्ष की उम्र में छोड़ा था घर

भदोही में संत कल्पवृक्ष गिरी के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

भदोही (Bhadohi) में संत कल्पवृक्ष गिरी के छोटे भाई राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि लॉक डाउन होने की वजह से वह लोग उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए. उन्होंने मांग की है कि जो लोग दोषी हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. उनको कड़ी सजा दी जाए.

भदोही. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में पीट-पीटकर जिन 2 संतो को मौत के घाट उतार दिया गया था, उनमें एक संत कल्पवृक्ष गिरी उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले के रहने वाले थे. उनकी हत्या की खबर से उनके परिवार के लोग शोक में डूबे हैं. मृतक संत कल्पवृक्ष गिरी के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पिता ने नाम रखा था कृष्ण चंद्र तिवारी

भदोही जनपद के वेदपुर गांव के रहने वाले चिंतामणि तिवारी के पुत्र थे संत कल्पवृक्ष गिरी. पता चला है कि उन्होंने 10 वर्ष की उम्र में घर छोड़ दिया था और संत-महात्माओं के साथ जूना अखाड़े में जाकर रहने लगे थे. परिजनों ने उनका नाम कृष्ण चंद्र तिवारी रखा था. जब वह संतों की संगत में आए, तब उनका नाम संत कल्पवृक्ष गिरी हुआ. उनके परिजनों ने बताया कि जब वह करीब 10 साल की उम्र के थे तब अचानक घर से गायब हो गए थे और फिर कुछ साल के बाद उनके कुछ परिचित महाराष्ट्र के जोगेश्वरी मंदिर में एक भंडारे में गए हुए थे. तब उनको पता लगा कि वह वहां हैं.

अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके भाईउसके बाद परिवार के लोग भी उनसे मिलने गए और उनको घर आने के लिए खूब मनाया लेकिन वह घर वापस नहीं आए. संत कल्पवृक्ष गिरी के छोटे भाई राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि लॉक डाउन होने की वजह से वह लोग उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए. लेकिन उनके परिवार के कुछ लोग वहां थे, वह पहुंचे हुए थे. अपने भाई के विषय में बताते हुए उनकी आंखें भर आईं. उन्होंने मांग की है कि जो लोग दोषी हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. उनको कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों ने राक्षसी काम किया है.

ये भी पढ़ें:

मजदूर की दिल्ली में मौत, गोरखपुर में बेटे ने किया पुतले का दाह संस्कार

गैंगस्टर ‘चेले’ के मोबाइल ने IPS ‘गुरु जी’ को फंसाया, होगी एसआईटी जांच

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भदोही से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 5:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button