लॉक डाउन का फायदा उठा रहे जालसाज, बोर्ड परीक्षा में पास कराने की कर रहे वसूली- fraud active in lock down claiming to pass in UP board exams seeking money online uppkp upas | board-results – News in Hindi
लॉक डाउन के कारण यूपी में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को मूल्यांकन फिलहाल स्थगित है
पूरे मामले की जानकारी होते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की सचिव नीना श्रीवास्तव को पत्राचार करना पड़ा है.उन्होंने अभिभावकों से इस तरह की अफवाहों में न फंसने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोविड 19 को लेकर अभी मूल्यांकन कार्य स्थगित है. पैसे मांगने का काम परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों में से किसी की ओर से नहीं किया जाता है. यह दंडनीय अपराध है.
खुद को परिषद का कर्मचारी बता रहे जालसाज
बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड को ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिली है. अभिभावकों से वसूली कर रहे जालसाज खुद को परिषद का कर्मचारी बता रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से मूल्यांकन प्रक्रिया में नंबर बढ़वाने के लिए धनराशि मांगी है. यही नहीं अभिभावकों को बचत खाता संख्या और आईएफएससी कोड भी उपलब्ध करा रहे हैं. हालांकि बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया स्थगित है. शासन की ओर से प्रक्रिया को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.
डीआईओएस और पुलिस प्रशासन को दें सूचनामामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बोर्ड की ओर से अपील जारी की है. उन्होंने अभिभावकों से इस तरह की अफवाहों में न फंसने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोविड 19 को लेकर अभी मूल्यांकन कार्य स्थगित है. पैसे मांगने का काम परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों में से किसी की ओर से नहीं किया जाता है. यह दंडनीय अपराध है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग इस तरह के झांसे में न आएं, साथ ही अगर किसी अभिभावक से जालसाजों ने संपर्क साधने की कोशिश की है तो इसकी शिकायत अपने जिले के डीआईओएस से करें. साथ ही मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराकर उचित कार्यवाही कराएं.
ये भी पढ़ें:
मजदूर की दिल्ली में मौत, गोरखपुर में बेटे ने किया पुतले का दाह संस्कार
गैंगस्टर ‘चेले’ के मोबाइल ने IPS ‘गुरु जी’ को फंसाया, होगी एसआईटी जांच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Board Results से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 4:28 PM IST