छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मानसून पूर्व रिसाली निगम के नाला नालियों नहरों एवं पुल पुलियों का विशेष सफाई अभियान:-

निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त के औचक निरीक्षण का दिखने लगा है अपेक्षित परिणाम
भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा बारिश पूर्व निगम के सभी वार्डों के नाला नालियों, नहरों तथा पुल पुलियों के नीचे उगे झा?ियों का विशेष सफाई अभियान सभी वार्डों में एक साथ युद्ध स्तर पर करायी जा रही है। उक्त हेतु निगम क्षेत्र के नहरों एवं ब?ा नालियों का जे.सी.बी. के माध्यम से तथा वार्डों के नालियों का सफाई संबंधित वार्डों के सफाई गैंग द्वारा युद्ध स्तर पर विशेष सफाई अभियान के तहत करायी जा रही है। विदित हो कि दो दिन पूर्व ही निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त द्वारा रिसाली निगम के अधिकांश वार्डों के पुल पुलियों एवं नहर नालों का सघन निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री सर्वे द्वारा लोक कर्म एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देश दिये थे, कि बारिश के पूर्व नालियों एवं नहरों तथा पुलों के नीचे उगे झाडियों तथा कचरों को हटाकर बारिश में पानी के सुगम निकासी हेतु सभी नालियों एवं पुलियों की तलों तक जाकर पूर्ण सघन सफाई जनहित में जनस्वास्थ्य की रक्षा हेतु प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करायें। तत्संबंध में उक्त हेतु निगम आयुक्त श्री सर्वे ने निगम के उपअभियंता हिमांशु काव?े को ट्रीटमेंट प्लांन तैयार कर कार्ययोजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है ताकि बारिश के दिनों में नालियों का गंदा पानी जो कि तालाबों के पानी को प्रदूषित करता है, उसे रोका जा सके। निगम आयुक्त श्री सर्वे के आदेशों के परिपालन में रिसाली निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ कुश्वाहा एवं प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अमला द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर वार्डों के नालियों को कचरा मुक्त करने हेतु दो दिनों से सभी वार्डों में नालियों का सफाई युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। वार्ड 63 रूआबांधा के कुन्दरा पारा सुलभ शौचालय के पास के नालियों तथा भाठापारा, चाचा चैक, गणेश चैक के नालियों का सफाई किया गया तथा रूआबांधा सब्जी बाजार के पास के नहर में जाम कचरे को निकाला गया। वार्ड 60 रिसाली के जॉय फाउन्डेशन स्कूल के पास के पुल के नीचे इकठ्ठे कचरे को हटाया गया, इस्पात नगर के नालियों का सफाई कराया गया तथा शक्ति विहार के नालियों का सघन सफाई कराया गया। वार्ड 60 में ही लक्ष्मी नगर तालाब के पास के नालियों में जाली में फंसे कचरे को हटाया गया तथा व्ही.आई.पी नगर के पास ब?ा नाला का सफाई किया गया एवं सतनामी पारा तथा मिल पारा के नालियों के कचरे को उठाया गया। वार्ड 60 में ही मस्जिद के सामने नाला का साफ सफाई किया गया तथा सांई मंदिर रोड रिसाली भाठा के ब?ा नाला का सफाई जेसीबी द्वारा कराया गया एवं आशीष नगर पूर्व के नहर पुल के पास के कचरे को उठाया गया। वार्ड 61 आशीष नगर पश्चिम स?क 15 एवं श्याम नगर के नालियों का सफाई कार्य पूर्ण किया गया तथा प्रगति नगर स?क 1 एवं 2 ई तथा 13 में नालियों में जमा कचरे को हटाया गया। वार्ड 39 पुरैना स्टोर पारा उनादित किराना स्टोर्स के बगल के नाली का सफाई कार्य किया गया। वार्ड 41 डुण्डेरा कचरू नगर एवं मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के आसपास के नालियों तथा राम नगर एवं गायत्री नगर नालियों का सफाई कार्य पूर्ण किया गया। वार्ड 43 स्टेशन मरोदा में शिवपारा से लालता प्रसाद चैक तक के नालियों का सफाई के साथ साथ पटेल पारा एवं बीआरपी कालोनी के नालियों का सघन रूप से सफाई कार्य पूर्ण किया गया एवं वार्ड 43 नहर नहर से तालाब में जाने वाले निकासी पानी को बंद कराया गया।

Related Articles

Back to top button