*पुलिस प्रशासन की परपोड़ी में चल रही जबरदस्त चौकसी,नाकेबंदी पर हो रही कड़ी पूछताछ*

परपोड़ी:- ज़िला पुलिस प्रशासन एवं अनुविभाग बेरला पुलिस के अंतर्गत परपोड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की जबरदस्त चौकसी देखने को मिल रही है।ज़िला के एसपी के दिशानिर्देश पर परपोड़ी थाना के निकट ही बेरिकेड्स लगाकर चेकपॉइंट बनाया गया है।जहां से रोज आने-जाने वाले क्षेत्रवासियों को कड़ाई से पूछताछ कर ही नगर-क्षेत्र में दाखिल व बाहर जाने दिया जा रहा है।वैसे उल्लेखनीय है कि परपोड़ी थाना क्षेत्र ज़िला सीमावर्ती इलाका होने के साथ निकट ही दुर्ग ज़िले के धमधा एवं राजनांदगांव ज़िले के खैरागढ़-गंडई व कबीरधाम के सहसपुर-लोहारा से लगा हुआ है।जिसके कारण परपोड़ी नगर क्षेत्र की पहचान समूचे जिले में अन्तरज़िला थाना क्षेत्र के रुप में होती है।वही यहाँ के पुलिस स्टॉफ भी मुस्तैदी से लॉकडाउन के परिपालन में लगी हुई है।जिसमे परपोड़ी थाना के प्रभारी-सुरेश कश्यप, प्रधान आरक्षक-भागवत सिंह, छन्नूलाल ध्रुव, एएसआई-पन्ना साहब, आरक्षक-शिवराज सिंह, घनश्याम नेताम, भावेश, यशवंत यादव, सौरभ सिंह इत्यादि लॉकडाउन में अपनी सेवा दे रहे है।