देश दुनिया

बच्चों की पढ़ाई के लिए अयोध्या SSP की पहल, किताबों की होम डिलिवरी के लिए जारी किए के नंबर- Ayodhya SSP initiative for children education mobile numbers issued for home delivery of books and copies upas | ayodhya – News in Hindi

बच्चों की पढ़ाई के लिए अयोध्या SSP की पहल, किताबों की होम डिलिवरी के लिए जारी किए के नंबर

अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी

अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) की तरफ से शहर के 4 प्रमुख बुक सेंटरों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके कॉपी-किताबों की होम डिलिवरी का ऑर्डर दिया जा सकता है.

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में लॉक डाउन (Lockdown) के कारण जनजीवन पूरी तरह ठप है. पुलिस और प्रशासन लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं. इस लॉक डाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इसी को देखते हुए अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी ने पहल की है. अयोध्या पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर के 4 प्रमुख बुक सेंटरों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल करके कॉपी-किताबों की होम डिलिवरी का ऑर्डर दिया जा सकता है.

इसके साथ ही संदेश दिया गया है कि नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पुस्तकें इन मोबाइल नंबर पर कॉल करके होम डिलिवरी कराई जा सकती हैं. कोरोना से बचना है तो घर में रहकर पढ़ाना है.

ये दे रहे हैं होम डिलिवरी सर्विस

टंडन बुक डिपो, रिकाबगंज- 9415048157 और 9415404667अवध स्टेशनरी मार्ट, रिकाबगंज- 9415039566 और 9839984595

गणेश बुक डिपो, चौक- 9670092222 और 9838917999

दीपक बुक डिपो, नियांवा- 7399999012 और 8175821117

ayodhya ssp

अयोध्या पुलिस प्रशासन ने बच्चों की पढ़ाई के लिए बुक स्टोर के नंबर जारी किए हैं

बता दें अयोध्या में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. पिछले दिनों लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत अयोध्या का दौरा किया और अधिकारियों से मुलाकात की. एजीडी ने कहा कि जिले में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, लेकिन हमें बेफिक्र होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने की जरूरत बताई. एडीजी ने शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए विकास भवन में बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अन्य जनपदों की व्यवस्था की तुलना में यहां कंट्रोल रूम को और बेहतर बनाने के लिए क्या नया किया जा सकता है? इस दिशा में कदम उठाने की बात कही.

इनपुट: केबी शुक्ल

ये भी पढ़ें:

Meerut Covid-19 Update: कम्युनिटी स्प्रेड जांच के 101 सैंपल में से 5 पॉजिटिव

रामपुर: आजम खान के जौहर ट्रस्ट ने पीएम केयर्स फंड में किया 2 लाख का सहयोग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अयोध्या से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 21, 2020, 1:57 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button