कौन हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह की बहन, जो संभाल सकती हैं सत्ता, जानिए 10 खास बातें sister of Kim jong un will be the most powerful women of north korea | knowledge – News in Hindi

स्विट्जरलैंड में की पढ़ाई
यो जोंग के बचपन के बारे में खास जानकारी नहीं मिलती, सिवाय इसके कि 26 सितंबर 1987 को जन्मी किम यो जोंग कोरिया के तानाशाह से 4 साल छोटी हैं. यो ने सीनियर सेकंडरी उत्तर कोरिया में ही किया था और इसके बाद वो किम इल सुंग मिलिट्री यूनिवर्सिटी में पढ़ीं. आगे की पढ़ाई के लिए वो स्विट्जरलैंड गईं, जहां साल 2000 तक पढ़ाई के बाद घर लौटीं. कहा जाता है कि इस दौरान वो नाम बदलकर रहा करती थीं.
पहली बार नजरों में आईंमीडिया और दुनिया से काफी अलग-थलग रहने वाले तानाशाह परिवार की ये बेटी पहली बार साल 2010 में पिता के साथ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के कन्वेंशन में दिखी थीं. इसके करीब 3 साल बाद वो पिता के अंतिम संस्कार के मौके पर सामने आईं. लेकिन उनकी असल राजनैतिक सक्रियता साल 2014 से शुरू हुई. माना जाता है कि वो बतौर पॉलिटिकल एडवाइजर अपने भाई की मदद करने लगीं.

तानाशाह परिवार की ये बेटी पहली बार साल 2010 में पिता के साथ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के कन्वेंशन में दिखी थीं
एक्सीडेंट में पति की मौत
जानकारी के मुताबिक स्थानीय भाषा के अलावा अंग्रेजी और जर्मन भाषा पर समान अधिकार रखने वाली यो जोंग ने अपनी ही पार्टी के सेक्रेटरी चोए योंग-हे के बेटे से शादी की थी जिसकी लगभग 5 साल पहले एक एक्सीडेंट में मौत हो गई. इसके बाद से यो जोंग उत्तर कोरिया में राजनीति में काफी नजर आने लगीं.
फैसले लेने वाली संस्था में शामिल
हाल ही में उन्हें देश में फैसले लेने वाली सबसे बड़े संगठन Politburo का वैकल्पिक सदस्य बनाया गया. जो योंग को इस पद से बीते साल के अप्रैल में हटा दिया गया था. इसके पीछे हनोई में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता का विफल होना बड़ी वजह बताई जा रही थी. खुद तानाशाह किम उन ने ही अपनी बहन को बतौर सजा इस पद से बर्खास्त कर दिया था.
बढ़ता गया राजनैतिक कद
साल 2018 में हुए Pyeongchang Olympics के दौरान यो जोंग ने अपने देश का नेतृत्व किया था. इसके बाद सत्ता में उनका कद लगातार बढ़ता गया, जो पिछले साल की सजा के बाद एकबारगी कम होता दिखा था. हालांकि अब किम के गंभीर होने के बाद माना जा रहा है कि देश की कमान संभालने का काम उनकी बहन के जिम्मे आ सकता है.

साल 2018 में हुए Pyeongchang Olympics के दौरान यो जोंग ने अपने देश का नेतृत्व किया
भाई की सिगरेट बट को भी संभालती दिखीं
यो जोंग अपने भाई की राजनैतिक सलाहकार होने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में भी अहम जिम्मेदारी संभालती रहीं. जैसे सिंगापुर और हनोई में समिट के दौरान सिगरेट के शौकीन तानाशाह जब खत्म हो चुकी सिगरेट बट को एश-ट्रे में रखते थे तो यो जोंग उसे खुद कलेक्ट करती थीं. वे मानती थीं कि उनके भाई का DNA सैंपल किसी भी देश या एजेंसी के हाथ लगा तो उन्हें नुकसान हो सकता है. यहां तक कि वार्ता के दौरान मिले गुलदस्तों को भी वो भाई के हाथ में आने से पहले ले लेती थीं.
गुप्त दफ्तरों में दखल
माना जाता है कि यो जोंग की उन 2 दफ्तरों में खासी दखल है, जहां गलत-सही कामों से परिवार और देश के लिए हार्ड कैश जमा होता है. उन दफ्तरों को Offices 38 & 39 के नाम से जाना जाता है, हालांकि इनकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिलती है लेकिन कहा जाता है कि साइबरथेफ्ट, तस्करी जैसे कामों से आया कैश यहां रखा जाता है.

भाई की राजनैतिक सलाहकार होने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में भी अहम जिम्मेदारी संभालती रहीं
संभालती हैं मीडिया
यो जोंग Propaganda and Agitation Department की पहली वाइस डायरेक्टर हैं. माना जाता है कि किम जोंग उन की विदेशों में और उत्तर कोरिया के अंदर सार्वजनिक छवि बनाने के पीछे किम यो जोंग का ही दिमाग है. इसी पद के तहत यो जोंग ने अपने वास्तविक नाम के साथ पहला स्टेटमेंट दिया था. इसी से साफ हुआ था कि सिर्फ परदे के पीछे नहीं, बल्कि यो जोंग अपने भाई के साथ सत्ता में सामने भी आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने इसी पद के साथ अमेरिका प्रेसिडेंट ट्रंप की कोरोना वायरस पर मदद की पेशकश ठुकरा दी थी.
सेना में भी अहम
पिछले साल के अंत में यो जोंग ने अपना पहला मिलिट्री ऑर्डर दिया. DailyNK के मुताबिक वो North Korean Army की महिला-यूनिट को भी संभालती हैं. अपने ऑर्डर में यो जोंग ने महिला सैनिकों में वर्क साइट में काम के दौरान हो रहे शारीरिक बदलावों पर ध्यान देने को कहा था.
आ सकती हैं मुश्किलें
हालांकि यो जोंग के सत्ता संभालने को लेकर उत्तर कोरिया दो फाड़ हो गया है. अगर मौजूदा तानाशाह की हालत न सुधरी तो हो सकता है कि सत्ता बहन ही संभाले लेकिन कोरिया में फिलहाल पुरुषसत्तात्मक सोच है. माना जा रहा है कि ऐसे में काफी लोग यो जोंग के विरोध में खुलकर सामने भी आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Coronavirus: पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा वायरस का दूसरा हमला, मिली चेतावनी
देश का वो आधा हिस्सा, जहां अब तक नहीं पहुंच सका कोरोना
कोरोना संक्रमित ये इलाके अब हैं कोरोना-फ्री, जानिए वजह
क्या था चीन से लौटे उन 12 जहाजों में, जिसके कारण यूरोप की एक तिहाई आबादी खत्म हो गई