देश दुनिया

Exclusive: 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र, तैयार किया एक्जिट प्लान! | exclusive coronavirus outbreak modi government made lockdown exit plan | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक कर दिया है. सोमवार से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) में छूट भी दी जा रही है. इन सबके सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार कर लिया गया है.

News18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, 3 मई के बाद लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ और रियायतें मिलेंगी. हालांकि, रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाकों को फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी. कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा.

ये है लॉकडाउन का एक्जिट प्लान:- 

News18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने लॉकडाउन के बाद ये प्लान तैयार किया है.>>3 मई के बाद भी ट्रेन, प्लेन से आवागमन फिलहाल मुश्किल है. इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

>>ग्रीन जोन वाले इलाकों में सिर्फ शहर के भीतर ही आवागमन की मंजूरी मिलेगी.

>>सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा. इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है.

>> घर से निकलने की छूट मिल सकती है, पर मास्क पहनना होगा और एक-दूसरे से दूरी का ख्याल रखना होगा.

>>दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करने की इजाजत मिल सकती है.

>>किसी जगह भीड़ के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

>>शादी समारोह, धार्मिक स्थानों जैसी जगहों को लेकर फिलहाल राहत नहीं मिल सकती है. शादी में अधिकतम कितने मेहमान आ सकते हैं, इसके लिए आपको डीएम से लिखित अनुमति लेनी होगी.

>>3 मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दिया जा सकता है.

>>लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. यहां लॉकडाउन के कुछ नियमों का फिलहाल पालन होगा.

>> सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आंकलन करने के बाद आगे की रणनीति तय होगी.

ये भी पढ़ें: जीरो डॉलर के नीचे लुढ़का कच्चे तेल का भाव, सैंकड़ों अमेरिकी तेल कंपनियां हो सकती हैं दिवालिया

कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर हुई 590, अभी 14,759 लोगों का चल रहा इलाज; पढ़ें 10 खास बातें



Source link

Related Articles

Back to top button