देश दुनिया

covid19 india updates of 21st april |कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर हुई 590, अभी 24,759 लोगों का चल रहा इलाज; पढ़ें 10 खास बातें | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार तक संक्रमण 590 लोगों की जान ले चुका है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

1- सोमवार शाम से अब तक कुल 31 लोगों की मौत हुई है. इनमें 11 राजस्थान में, नौ महाराष्ट्र में, चार गुजरात में और तेलंगाना, दिल्ली एवं तमिलनाडु में दो दो लोगों की मौत हुई है.

2- अब तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है.

3- वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 18 और तमिलनाडु में 17 है. पंजाब और कर्नाटक दोनों राज्यों में 16 16 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं.मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक एक मौत
4- बीमारी के चलते जम्मू कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन तीन मौत हुई है. मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक झारखंड और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक एक मौत हुई है.

5- आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक 4,866 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली से 2,081, गुजरात से 1,939, राजस्थान में 1,576, तमिलनाडु में 1,520 और मध्य प्रदेश में 1.485 मामले सामने आए हैं.

6- उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,184, तेलंगाना में 873 और आंध्र प्रदेश में 722 है. केरल और कर्नाटक दोनों राज्य से 408 मामले सामने आए हैं.

 बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 मामले
7- पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392, जम्मू कश्मीर में 368, हरियाणा में 254 और पंजाब में 245 हो गई है.

8- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 जबकि ओडिशा में 74 मामले हैं. उत्तराखंड और झारखंड में 46 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं.

9- केंद्र शासित क्षेत्रों चंडीगढ़ में कोविड 19 के 26, लद्दाख में 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 16 मामले हैं. मेघालय में 11 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड 19 के सात सात मामले सामने आए हैं.

10- वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में है. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा,“हमारे आंकड़े आईसीएमआर के साथ मिलान कर सामने रखे गए हैं.” (एजेंसी इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Covid 19: सफल रही देश में पहली प्‍लाज्‍मा थेरेपी, कोरोना मरीज की सेहत में हो रहा है सुधार



Source link

Related Articles

Back to top button