COVID 19: Corona Warriors पर भारी पड़ रही जंग, दिल्ली में 3 और पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव 3 more policeme found corona positive in delhi nodss | delhi-ncr – News in Hindi


8 चांदनी महल थाने के और 3 नबी करीम थाने के पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं. (सांकेतिक फोटो)
160 से ज्यादा पुलिसकर्मी चांदनी महल इलाके में तैनात हैं. ये इलाका हॉटस्पॉट है. तैनात पुलिसकर्मियों में से 140 का टेस्ट करवाया गया.
हॉटस्पॉट में तैनात हैं
जानकारी के अनुसार 160 से ज्यादा पुलिसकर्मी चांदनी महल इलाके में तैनात हैं. ये इलाका हॉटस्पॉट है. तैनात पुलिसकर्मियों में से 140 का टेस्ट करवाया गया. इसनमें से 8 चांदनी महल थाने के और 3 नबी करीम थाने के पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं.
बिना लक्षण वाले 186 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिवयूं तो कोरोना वायरस की पहचान किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम और तेज बुखार होना है. यदि इन तीनों में से कोई एक लक्ष्ण भी किसी व्यक्ति में दिखता है तो उसे तुरंत आइसोलेट कर दिया जाता है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें व्यक्ति को न तो खांसी है और न ही जुकाम और बुखार, इसके बावजूद भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. अब इस तरह के मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कहा जा रहा है कि ऐसे मरीजों की संख्या दिल्ली में काफी ज्यादा होगी.
ऐसे में वे कई लोगों से मिल चुके होंगे: केजरीवाल
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के लगातार मामले आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को हमारे पास 736 केस की रिपोर्ट आई, जिसमें से 186 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले. यह संख्या करीब 25 फीसदी है, जो कि बहुत ज्यादा है, सीएम ने कहा कि हैरानी की बात यह कि इनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं मिले. इन लोगों को मालूम भी नहीं है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, क्योंकि उन्हें न तो खांसी है और न ही बुखार और जुकाम. ऐसे में वे कई लोगों से मिल चुके होंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में सरकारी फ्लैट्स और धर्मशालाओं में हो रहा है Corona पीड़ितों का इलाज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 11:07 AM IST