कच्चे तेल के भाव में ऐतिहासिक गिरावट के बाद आया उछाल, जीरो डॉलर के ऊपर आई कीमत- US oil rebounds back in positive territory after historic crash due to coronavirus lockdown | business – News in Hindi


जीरो डॉलर से नीचे लुढ़कने के बाद कच्चे तेल के भाव में आया उछाल
मंगलवार को अमेरिकी तेल की कीमतों में उछाल आया है और यह 0.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया है. सोमवार को अमेरिका में मई डिलीवरी वाले वेस्ट टेक्सास क्रूड इंटरमीडिएट (WTI Futures) फ्यूचर्स की कीमत -37.63 डॉलर पर बंद हुई थी.
जीरो डॉलर से नीचे फिसला कच्चे तेल का दाम
सोमवार को अमेरिका में मई डिलीवरी वाले वेस्ट टेक्सास क्रूड इंटरमीडिएट (WTI Futures) फ्यूचर्स की कीमत -37.63 डॉलर पर बंद हुई थी. मई का WTI कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को समाप्त हो रहा है और जून डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का कारोबार काफी सक्रिय तौर पर किया जा रहा है. जून डिलीवरी वाले WTI Futures की कीमत 21 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रही थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना का असर, इतिहास में पहली बार जीरो डॉलर के नीचे गया कच्चे तेल का दामकच्चे तेल के भंडारण के लिए जगह नहीं
कोरोना वायरस के कारण आर्थिक गतिविधियां थमने के कारण अमेरिकी एनर्जी कंपनियों के पास कच्चे तेल के भंडारण के लिए जगह ही नहीं बची है. अब जब क्रूड ऑयल रखने की जगह ही नहीं है तो कोई भी क्रूड कॉन्ट्रैक्ट की डिलीवरी नहीं लेना चाहता.
WTI के भाव में भी रिकॉर्ड गिरावट
सोमवार को ही वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) का भाव 80 फीसदी लुढ़क गया. साल 2020 के शुरुआत में यह भाव 60 डॉलर प्रति बैरल था. एक समय तो यह 2 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गया. जानकारों का कहना है कि WTI के भाव में यह गिरावट ट्रेडिंग कॉन्ट्रैक्ट डेडलाइन की वजह से आया है. ऑयल ट्रेडर्स के पास मंगलवार तक समय है कि वो अपने मौजूदा फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को बेचें. वहीं, अन्य तरह के क्रुड ऑयल के दाम सप्लाई में भारी गिरावट की वजह से आ रहा है.
यह भी पढ़ें:
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम में बैंक एफडी से है बेहतर, 5 लाख बन जाएंगे 6.69 लाख रुपये
सिर्फ 7 रुपये में बिक रहा है एक लीटर कच्चा तेल, कीमत में 21 साल की बड़ी गिरावट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 8:15 AM IST