रोक के बाद सुरक्षा कमियों को दूर करने को तैयार Zoom, भारत सरकार के साथ कर रहा काम । Zoom ready to remove security loopholes after the ban, working with Government of India | nation – News in Hindi


जूम ऐप में हाल ही में प्राइवेसी से जुड़ी कुछ शिकायतें सामने आई थीं (जूम के लोगो की फाइल फोटो)
जू़म ऐप (Zoom App) ने कहा है कि उनका वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म (Video Meeting Platform) पिछले दिसंबर के 1 करोड़ के मुकाबले मार्च में 20 करोड़ यूजर्स (users) तक पहुंच गया था. कंपनी ने कहा है कि उनका ऐप बड़ी कंपनियों, उद्योगों, शिक्षण संस्थाओं और सरकारों के लिए बना है.
जू़म (Zoom) के मुख्य सूचना अधिकारी (Chief Information Officer) हैरी मोसेले ने यह कंफर्म किया है कि कंपनी आगे से सुरक्षित वीडियो कॉल्स (Video Calls) के लिए पूरी तरह से इन्क्रिप्टेड (end-to-end encryption) तरीके को लागू करने पर भी काम कर रही है.
सरकारी मीटिंगों के लिए लगी थी ज़ूम के प्रयोग पर रोक, जारी की गई थी एडवाइजरी
इससे पहले, सरकार ने न सिर्फ अपनी वीडियो मीटिंग्स के लिए जू़म के प्रयोग पर रोक लगा दी थी बल्कि एक एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें कंफर्म किया गया था कि जू़म पर की जा रही व्यक्तिगत और पेशेवर वीडियो चैट सुरक्षित नहीं हैं. भारत सरकार के साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर या साइकॉर्ड (CyCord), और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-in) ने एडवाइजरी जारी की थी. जू़म अब अपना पूरा ध्यान ऐप में सुरक्षा विशेषताओं (security features) को बढ़ाने में लगा रही है. मोसेले ने यह बात न्यूज18 से एक बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पूरी इंजीनियरिंग टीम अब ऐप में सिक्योरिटी कंट्रोल को बढ़ाने पर काम कर रही है.25 देशों में 90 हजार से ज्यादा स्कूल कर रहे हैं ज़ूम ऐप का इस्तेमाल
जू़म ने कहा है कि उनका वीडियो मीटिंग प्लेटफॉर्म (Video Meeting Platform) को पिछले दिसंबर के 1 करोड़ के मुकाबले मार्च में 20 करोड़ यूजर्स तक पहुंच गई थी. कंपनी ने कहा है कि उनका ऐप बड़ी कंपनियों, उद्योगों, शिक्षण संस्थाओं और सरकारों के लिए बना है. वे यह भी दावा करते हैं कि 25 देशों में 90 हजार से ज्यादा स्कूल (School) जू़म ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोसेले इस बात पर जोर देते हैं कि जू़म में हमेशा से सिक्योरिटी विशेषताएं और नियंत्रण था और वे केवल उन्हें अब और अच्छे स्तर का बनाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही वे वीडियो मीटिंग एडमिनिस्ट्रेटर्स को और ज्यादा नियंत्रित उपलब्ध करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: –Lockdown- इसलिए ज़ूम ऐप पर क्लास और मीटिंग के दौरान बढ़ जाता है हैकर का खतरा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 4:01 PM IST