छत्तीसगढ़

बस्तर सांसद दीपक बेंज ने किया वृक्षारोपण

बस्तर सांसद दीपक बेंज ने किया वृक्षारोपण । राजा ध्रुव जगदलपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार नरवा घरवा धुरवा बड़ी के तहत वन विभाग द्वारा राज्य भर में ‘मुनगा’ पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया गया। ’’मुनगा का पोषण दूर करेगा कुपोषण, कुपोषण के खिलाफ वार, मुनगा बनेगा हथियार’’ जैसे नारा के साथ बस्तर जिले के समस्त शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और मुनगा के पौधे का रोपण किया गया। तथा फलदार पौधा वितरण । बस्तर सांसद दीपक बेंज के द्वारा लोहड़ीगुड़ा ब्लॉक के लामडागुडा हाई स्कूल मे किया गया । मुनगे का पौधा मानव शरीर के लिए फायदे मंद हैं यह आयरन की कमी को दूर करता है गरीब तब के के लोगों के लिए यह एक आय का साधन भी है

Related Articles

Back to top button