देश दुनिया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में देश की सेवा करने वालों का धन्यवाद | President thanks citizens NGOs social workers religious and charitable organisations who are serving nation during coronavirus crisis | nation – News in Hindi

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में देश की सेवा करने वालों का धन्यवाद

राष्ट्रपति ने कहा मैं सभी देशवासियों, गैर सरकारी संस्थानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक व जन-सेवी संगठनों, तथा रेड क्रॉस सहित उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए अलग-अलग ट्वीट कर उनके प्रति सम्मान जाहिर करते हुए धन्यवाद किया है.

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर जारी लॉकडाउन (Lockdown) में देश की सेवा कर रहे लोगों का धन्यवाद किया है और उनके प्रति आभार प्रकट किया है. राष्ट्रपति ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए अलग-अलग ट्वीट कर उनके प्रति सम्मान जाहिर करते हुए धन्यवाद किया है.

राष्ट्रपति ने नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक और धर्मार्थ संगठनों जो कोरोनो वायरस संकट के दौरान राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं उन्हें धन्यवाद किया है. राष्ट्रपति ने लिखा कि अपने और परिवारजन के लिए गंभीर जोखिम उठाते हुए, कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ युद्ध में देश की सेवा करने वाले सभी देशवासियों के लिए, मैं विशेष आभार और सम्मान व्यक्त करता हूं.

अपनी जान जोखिम में डाल रहे डॉक्टर्स
स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हमारे डॉक्टर, नर्स और अन्य सभी स्वास्थ्य-कर्मी अनुकरणीय साहस का परिचय दे रहे है. देशवासियों का जीवन बचाने के लिए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. वे जिस समर्पण और निष्ठा के साथ देश की सेवा कर रहे हैं उसका उल्लेख इतिहास में “बलिदान और सेवा की महागाथा” के रूप में किया जाएगा.’राष्ट्रपति ने लिखा कि सारे देश में टेस्टिंग-लैब्स में कार्यरत वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की प्रतिबद्धता अद्वितीय है. चौबीसों घंटे काम करते हुए, उन्होंने अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में अब तक लगभग 4 लाख नमूने एकत्र किए हैं. उन्होंने देश सेवा को सर्वोपरि रखा है. उनकी निस्वार्थ कार्यनिष्ठा प्रशंसनीय है.

छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को किया नमन
उन्होंने आगे लिखा कि परिवहन सेवाएं प्रदान करने वाले सभी चालक, तथा छोटे व्यापारी व दुकानदार सहित, इस कठिन समय में नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले सभी लॉजिस्टिक्स कर्मी विशेष प्रशंसा के हकदार हैं. मैं उत्साह के साथ सेवा करने की उनकी भावना को नमन करता हूं.

राष्ट्रपति ने सफाईकर्मियों के लिए लिखा कि भारी बाधाओं के बावजूद साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले हमारे सफाई कर्मी, नगरपालिका कर्मचारी और जन सुविधाओं में कार्यरत सभी कर्मवीर हमारे असली नायक हैं. वे हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं.

राष्ट्रपति ने किया समाज में योगदान दे रहे लोगों को धन्यवाद
राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आइए, हम उनके साहस और दृढ़-संकल्प के लिए पुलिस, सशस्त्र बलों और सुरक्षा कर्मियों का आभार व्यक्त करें. देश के भीतर लॉकडाउन को प्रभावी बनाने में, हमारे पुलिस बल संवेदनशीलता और दक्षता का परिचय दे रहे हैं तथा हमारे सशस्त्र व अर्धसैनिक-बल सीमा पार आतंकवाद से देश की सुरक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने अंत में लिखा कि मैं सभी देशवासियों, गैर सरकारी संस्थानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक व जन-सेवी संगठनों, तथा रेड क्रॉस सहित उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जो विभिन्न तरीकों से योगदान दे रहे हैं. उनका सेवा-भाव सराहनीय है. मुझे विश्वास है कि कोविड-19 पर विजय पाने में उनका सतत योगदान बना रहेगा.

ये भी पढ़ें :-

देश का वो आधा हिस्सा, जहां अब तक नहीं पहुंच सका कोरोना

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 5:45 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button