मुंबई की मेयर 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटाइन, कोरोना पॉजिटिव पत्रकार आए थे घर | CoronaVirus Mumbai mayor to be quarantined for 14 days as reporter who came positive had met her at residence | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/mumbai-mayor.jpg)
![मुंबई की मेयर 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटाइन, कोरोना पॉजिटिव पत्रकार आए थे घर मुंबई की मेयर 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटाइन, कोरोना पॉजिटिव पत्रकार आए थे घर](https://images.hindi.news18.com/optimize/bHQKdLcnIbu71HK98aYUPDAIxNI=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/mumbai-mayor.jpg)
मुंबई की मेयर क्वारंटाइन में चली गई हैं.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी.
मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे.
171 पत्रकारों के नमूने लिए गए थेबीएमसी के प्रवक्ता विजय खाबले ने बताया, ‘कुल 171 नमूनों में से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.’ उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर में अभी तक कोई लक्षण नहीं है. सभी संक्रमितों को पृथकवास में रखा जाएगा और इसके लिए उचित स्थान की तलाश करने की प्रक्रिया चल रही है.
उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि रविवार तक मुंबई में रिकॉर्ड 2,724 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 132 की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में 36 घंटे में कोरोना के 835 नए मामले सामने आए : उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि पिछले 36 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 835 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में सीमित औद्योगिक गतिविधियों के लिए अनुमति दी गई है, लेकिन इसे इस संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा तनिक भी कम हो गया है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 36 घंटों में कोविड-19 के मामलों में 835 की वृद्धि हुई है. हम अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए लॉकडाउन के कड़े मानदंडों को कुछ शिथिल कर रहे हैं. ठाकरे ने आगाह किया, ‘(लेकिन) किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो गया है.’
उन्होंने कहा कि ऐसे इलाके जो कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं, वहां चुनिंदा औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. ठाकरे ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि हम औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को कैसे फिर से शुरू कर सकते हैं. ऑरेंज और ग्रीन जोनों में औद्योगिक गतिविधियां फिर से शुरू करने की कुछ छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें:-
COVID-19: लॉकडाउन सही से लागू कराए जाने के लिए केंद्र सरकार ने बनाई 6 समितियां
वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा खास डिवाइस, जो इंसानी दिमाग की तरह करता है काम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 7:06 PM IST