Zoom ऐप पर चल रही क्लास हैक कर व्यक्ति करने लगा गंदी हरकत, कड़ी कार्रवाई की हुई मांग । Nirma University in online class on Zoom man hacked group call and started masturbating National Commission for Women complained | nation – News in Hindi


निरमा यूनिवर्सिटी की एक ऑनलाइन क्लास के दौरान हैकिंग की यह घटना हुई (सांकेतिक फोटो)
राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने इस घटना का संज्ञान लिया है. आयोग ने ऑनलाइन सुरक्षा (Online Security) नीतियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है.
अहमदाबाद. राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) को अहमदाबाद, गुजरात (Ahmedabad, Gujarat) की निरमा यूनिवर्सिटी (Nirma University) से मैसेज के जरिए एक शिकायत मिली है. जिसमें कहा गया है कि जूम ऑनलाइन सर्विस (Online Service) के जरिए चल रही एक ऑनलाइन क्लास (Online Class) को एक अनजान व्यक्ति ने हैक कर लिया और मास्टरबेट करने लगा.
राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने इस घटना का संज्ञान लिया है. ऑनलाइन सुरक्षा (Online Security) नीतियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
आयोग ने लिखा गुजरात के डीजीपी को पत्र, अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांगनिरमा यूनिवर्सिटी की इस घटना का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP, Gujarat) शिवानंद झा को पत्र लिखा है, जिसमें इस मामले में तुरंत जांच किए जाने और अपराधी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है.
आईटी एक्सपर्ट्स ने बताया एंड टू एंड इनक्रिप्शन न होने के चलते अपराधी कर पाते हैं ऐसा
बता दें कि चार महीने पहले तक ज़ूम ऐप (Zoom App) के 2 करोड़ यूज़र थे. लेकिन वर्तमान में 20 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है. इसकी बड़ी वजह है लॉकडाउन. इस दौरान स्कूल (School) में चलने वाली क्लास ज़ूम ऐप पर चल रही हैं तो ऑफिसों की डेली मीटिंग भी इसी ऐप पर हो रही हैं. आईटी एक्सपर्ट (IT Expert) बताते हैं कि सिक्योरिटी का ध्यान तो हर कहीं रखना पड़ता है. लेकिन ज़ूम ऐप इस्तेमाल करते वक्त खतरे ज़्यादा हैं.
लेकिन ज़ूम ऐप ने खुद माना है कि उनके ऐप में एंड टू एंड इनक्रिप्शन (End to end encryption) का टूल नहीं है. दूसरी बात यह कि ज़ूम ऐप के पासवर्ड को बहुत ही सेफ तरीके से उन लोगों तक भेजें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं. क्योंकि इसी के जरिए हैकर आपकी मीटिंग और बच्चों की क्लास के दौरान अनवाॉन्टेड फोटो या वीडियो (Unwanted photo or video) डाल देता है.
यह भी पढ़ें: रोक के बाद भारत सरकार के साथ मिलकर सुरक्षा कमियों को दूर कर रहा Zoom ऐप
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 8:25 PM IST