महाराष्ट्र में COVID-19 के 466 नए केस, कुल संख्या 4,666 हुई; अब तक 232 की मौत | Maharashtra Records 466 New Cases; State Covid-19 Tally Touches 4,666 | nation – News in Hindi
राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी (Dharavi) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 30 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है.
धारावी में 30 नए केस
वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी (Dharavi) में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है. कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अबतक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में आठ महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि नये संक्रमित धोरवाड़ा, 60 फीट रोड, शास्त्री नगर, मिनाजुद्दीन खान गाला, पीएमजीपी कॉलोनी, पद्मागोपाल चॉल, माटुंगा लेबर कैम्प, कल्याणवाड़ी, काला किला, कुंची कुर्वे नगर, मुकुंद नगर और झोपड़ पट्टी के रहने वाले हैं.
इस बीच, मध्य मुंबई के दादर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नये मामले आए हैं जिससे इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है.53 पत्रकार पाए गए संक्रंमित
मुंबई में ही कम से कम 53 मीडियाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे.
पुणे में लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस के संक्रमण अधिक मामले आने की वजह से पुणे नगर निगम के इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को पूरे पुणे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. शहर के एक बड़े इलाके को पहले ही लॉकडाउन का कड़ाई कराने के लिए सील कर दिया गया था.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोगों की निषिद्ध क्षेत्रों में किसी भी तरह की आवाजाही को कड़ाई से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: पंजाब में कोरोना का एक और नया मामला, कुल संख्या 245 पहुंचीलॉकडाउन: कुछ राज्यों में ढील, कुछ में राहत नहीं, केस दोगुने होने की दर हुई कम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 11:49 PM IST