22 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ:- परिवार एवं बड़े-बुजुर्गो का अच्छा सुख प्राप्त होगा । आज के दिन नेक ओर धार्मिक कार्य आपके द्वारा संभव हो सकते है । सुखद समाचारो की प्रधानता बनी रहेगी और भाग्य भी आपका अच्छा साथ देगा । पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र मे आगे बढ़ने का अच्छा समय है ।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो:- आज आप अपनी योगयता और बुद्धिमता का प्रयोग करेंगे। आपके द्वारा की गई योजना आपके व्यापार क्षेत्र को बढ़ाने का काम करेगी, जिसके फलस्वरूप आपको धन लाभ होगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी आ सकती है जिसमे पेट से संबन्धित व नसो से संबन्धित रोग आपको चिंता मे डाल सकते है । बेकार की यात्राएं आपको परेशान कर सकती है ।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह:- दूसरों के प्रति पड़ने वाला आकर्षण अच्छा होगा। आपका व्यवहार खुशनुमा और परिवार के लिए सहयोगी सिद्ध होगा l आपके अपनों का भी सुख आपको भरपूर मिलेगा ।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो:- इस समय मन के अंदर नकारात्मक विचार जन्म ले सकते है जिसके फलस्वरूप एक अजीब सी घबराहट आपको हानि पहुचा सकती है। कार्यक्षेत्र मे उतार-चढ़ाव आपको इस समय देखने को मिल सकते है । हरा रंग आपके लिए अशुभ होगा ।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे:- एक ज़िम्मेदार इंसान के रूप मे आगे आओगे । आपके द्वारा बनाई हुई योजनाओ को प्रयोग करने का अच्छा समय है । किसी न किसी प्रकार के काम मे अडचने आ सकती है । मन मे गुस्से की भावना बन सकती है, और नकारात्मक विचार जन्म ले सकते है ।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो:- मन के अंदर आ रहे विचार गंभीर रूप ले सकते है सोच विचार कर कोई फैसला ले । संतान ओर परिवार के सदस्यो के प्रति आप चिंतित रहेंगे । आपके और जीवनसाथी के स्वास्थ्य मे परेशानी बनी रहेगी । भाइयों एव मित्रो के साथ अनबन हो सकती है ।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते:- मानसिक परेशानियों के साथ-साथ आज आपके स्वभाव मे बदलाव आपको देखने को मिलेगा, साथ ही साथ काम-काज के अंदर रुकावटों का सामना करना पड़ेगा । स्वास्थ्य व पिता के सुखो मे कमी देखने को मिलेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू:- स्वभाव व गुस्से मे चिड़चिड़ापन व खराबी देखने को मिलेगी गुस्से की मात्रा बढ़ेगी व माता, धन, और घर की सुख शांति को लेकर कमी के हालात पैदा होंगे और हो सकता है की खून से संबन्धित किसी प्रकार की खराबियाँ देखने को मिले।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे:- आपके भाग्य की तरफ से मिलने वाले हर संभव सहयोग आपको प्राप्त होंगे । आज आपके अपनी जिम्मेदारियो का सही उपयोग करेंगे जिसके चलते कुछ नेक काम भी आपके द्वारा संभव है । स्वास्थ्य के संबन्धित तकलीफ़े आपको परेशान कर सकती है । भविष्य के बारे मे सोच विचार करना अच्छा रहेगा ।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी:- पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र मे सफलता मिलेगी। बड़े बुज़र्गों की सेवा करना व उनके साथ बिताए पल आपको मन की शांति प्रदान करेंगे । आपके द्वारा दी गई सलाह दूसरों के काम आ सकती है । संतान की तरफ से मिलने वाला सहयोग भी आपको अच्छा मिलेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा:- आज का दिन आपको अपने प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है । किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना रहेगी । कार्य क्षेत्र मे भी आपको कुछ अच्छे फल नही मिल पाएंगे । भाइयों के सुखो मे भी कमी आपको देखने को मिलेगी और जीवनसाथी की सेहत पर भी बुरा प्रभाव मिल सकता है ।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची:- आज आप चुस्ती-फुर्ती से काम को अंजाम देंगे, जिसमे काफी हद तक आपके काम बन जाएंगे । चतुराई से किया गया काम आपको अच्छा प्रभाव देगा । स्वभाव मे चिड़चिड़ापन और जिद्दीपन आपकी सेहत को प्रभावित करेगा । मान-सम्मान मे हानि का सामना आपको करना पड़ सकता है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100