देश दुनिया

केरल: CM विजयन ने कहा अभी नहीं खुलेंगे सैलून, रेस्टोरेंट से घर ले जा सकते हैं खाना । Kerala CM said BARBER SHOPS WILL not be opened No dine in facility only delivery allowed in resturants | nation – News in Hindi

केरल: CM विजयन ने कहा अभी नहीं खुलेंगे सैलून, सिर्फ होम डिलिवरी सर्विस के लिए खुलेंगे रेस्टोरेंट

केरल में कोरोना वायरस से मृत्युदर मात्र 0.56% रही है (CM पिनराई विजयन की फाइल फोटो)

केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बताया है कि इससे केरल (Kerala) की 29 देशों के विशेषज्ञों (Specialist) से सहयोग में मदद मिलेगी.

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने कहा है कि हमारे एडवांस्ड विषाणु विज्ञान संस्थान (Institute of advanced virology) को ग्लोबल विषाणु विज्ञान नेटवर्क (Global virology network) की सदस्यता मिल गई है. उन्होंने यह भी बताया कि यह देश का पहला विषाणु विज्ञान संस्थान है, जिसे इस नेटवर्क की सदस्यता मिली है.

उन्होंने बताया है कि इससे केरल (Kerala) की 29 देशों के विशेषज्ञों (Specialist) से सहयोग में मदद मिलेगी.

केरल के CM ने कहा- दुनिया में मरने वालों की औसत दर 5.8% लेकिन केरल में यह 0.56%
केरल के मुख्यमंत्री ने यह भी बताया है कि पूरी दुनिया में COVID-19 से मरने वालों की औसत दर 5.8% रही है. भारत में यह दर 2.8% रही है, जबकि केरल (Kerala) में यह मात्र 0.56% है.हमारे राज्य में 38 कोविड स्पेशल अस्पतालों (Covid Special Hospitals) की संख्या 38 है. हमारे सरकारी अस्पतालों में 800 वेंटिलेटर्स हैं. प्राइवेट हॉस्पिटलों में बैकअप के तौर पर करीब 82 हजार बेड हैं.

वहीं राज्य में 6059 आईसीयू और 1000 से अधिक वेंटिलेटर (Ventilator) यहां पर भी हैं. हम सबसे बुरी स्थिति के लिए भी तैयार हैं.

सैलून खोलने की अनुमति नहीं, रेस्टोरेंट्स से भी केवल घर ले जा सकेंगे खाना
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल राज्य में बाल काटने वाले सैलून को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं उन्होंने रेस्टोरेंट्स (Restaurants) को भी सिर्फ डिलिवरी सर्विस के लिए खोलने की अनुमति दी. उन्होंने साफ किया कि खाने-पीने का सामान घर ले जाया जा सकेगा.

केरल में तेजी से काबू में आए हैं हालात
बता दें कि बीते 7 दिनों के दौरान केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामले सिंगल डिजिट में सिमटकर रह गए हैं. साथ ही केरल में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी आई है. केरल में अबतक कोरोना के कुल 396 मामले सामने आए हैं जिनमें से 255 लोग संक्रमण से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना के सबसे पहले मामले केरल में ही सामने आए थे. इस समय केरल (Kerala) कोरोना से निपटने के मामले में भी देश में सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें: कोरोना- मुंबई, कोलकाता, जयपुर और इंदौर के हालात गंभीर, दौरा करेंगे केंद्रीय दल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 9:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button