खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गृहमंत्री ने दिया रिसाली आयुक्त को निर्देश

कहा बस्तियों में तेज कराये फागिंग का कार्य

भिलाई। प्रदेश की राजधानी बरायपुर में बढते पीलिया के प्रकोप एवं दुर्ग शहर में डेंगू के मरीज मिलने से प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगर पलिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे को निगम क्षेत्र में विशेष एहतियात बरतने को कहा है। गृह मंत्री श्री साहू ने निर्देश देते हुए कहा कि निगम के सभी वार्डों को महत्व देते हुए घनी एवं तंग बस्तियों के गलियों एवं नालियों को जहां मच्छर पनपने की ज्यादा संभावनाएं रहती है वहां फागिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। उक्त हेतु कीटनाशक दवाई की कमी न होने दी जाये। मच्छरों के उनमूलन हेतु मैलाथियॉन कीटनाशक दवाई, ब्लीचिंग पाउडर, मलेरिया आयल एवं क्लोरिन टेबलेट का पर्याप्त स्टाक की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं सांध्य कालीन फागिंग मशीन द्वारा किंगफाग कीटनाशक धुवां का छिड़काव नियमित रूप से सभी वार्डों में करने के निर्देश दिये है। विदित हो कि गृहमंत्री के निर्देश पर पूर्व में रिसाली निगम के सभी वार्डों में ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सैनेटाइजेशन एवं मच्छर उनमूलन हेतु फागिंग कार्य का प्रथम चरण अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही पूर्ण कर लिया गया था। सैनेटाइजेशन एवं फागिंग कार्य का दूसरा चरण भी समाप्त की ओर है अपितु दुर्ग शहर में डेंगू के आहट एवं रायपुर में पीलिया के प्रकोप से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के ध्यानाकर्षण से जिला प्रशासन सहित रिसाली नगर निगम भी चैकन्ना हो गया है निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा सभी वार्डों में मच्छर उनमूलन हेतु स्प्रे एवं फागिंग की गतिविधियां ब?ा दी गई है। अभी तक निगम रिसाली के स्वास्थ्य अमला द्वारा चालीस हजार से अधिक क्लोरिन टेबलेट निगम वार्डों में वितरित किया जा चुका है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जनजनित बीमारी पीलिया से बचाव हेतु उबला हुआ पानी पीये एवं लॉकडाउन के चलते आप अपने घरों में रहते हुए स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

Related Articles

Back to top button