छत्तीसगढ़

कोरोना नोवेल संक्रमण के रोकथाम मे स्काउटर गाइडर ने शासन का सहयोग किया.

कोरोना नोवेल संक्रमण के रोकथाम मे स्काउटर गाइडर ने शासन का सहयोग किया.

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांकेर/ दुधावा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नागरिकों को जागरूक करने भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर एवं भारत स्काउट गाइड जिला संघ कांकेर की दिशा निर्देशन में जिला कांकेर स्काउटर गाइडर शिक्षक शिक्षिकाओं तथा रोवर रेंजर लीडर के द्वारा दुधावा सप्ताहिक बाजार एवं साले टोला शामतरा, दुधावा के विभिन्न चौक चौराहा विभिन्न स्थलों किराना दुकान, पेट्रोल टंकी ,ग्राहक सेवा केंद्र ,में लोगों की भीड़ को

नियंत्रित करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के लिए अपील किया गया एवं लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध किया गया सप्ताहिक बाजार में व्यापारियों को 1 मीटर की दूरी पर दुकान लगाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही ग्राहकों को भी 1 मीटर की दूरी पर रहने के लिए प्रेरित किया गया रोवरों के द्वारा बाजार स्थल में उपस्थित लोगों को स्प्रे द्वारा सेनेटाइज किया गया लोगों को इस संक्रमण से बचाव हेतु स्काउट गाइड रोवर रेंजर के द्वारा इस संबंध में जागरूकता लाने की अपील की गई उनके द्वारा सालेटोला,शामतरा दुधावा के मुख्य सड़कों पर अपने घरों पर रहिए और सुरक्षित रहिए तथा लॉक डाउन का पालन करिए संबंधी नारे भी लिखे गए दुकानों में पोस्टर चिपकाया गया दीवारों पर नारे लिखे गए साथ ही दुधावा शामतरा में लोगों को इस बीमारी को दूर करने का उपाय बताया गया।
इस अभियान दल को जनप्रतिनिधियों के द्वारा सहयोग भी मिला इसके तहत श्री संजू गोपाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नरहरपुर एवं श्रीमती श्यामा नेताम सरपंच ग्राम पंचायत दुधावा के द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई।ग्राम धनोरा राय मेडिकल श्री निलेश राय के द्वारा इस दल को निशुल्क मास्क दिया गया जिसके पास मास्क नही था मास्क नही लगाये थे उन लोगों को वितरण किया गया
इस अभियान दल में जिला सचिव अभिमन्यु कुंवर, बेसिक स्काउट कमिश्नर श्री रामप्रसाद नेताम ,जिला ट्रेनिंग काउंसलर श्री राजेंद्र कुमार आर्ची ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त विवेक दास मानिकपुरी ,रेंजर लीडर रंजीता कोमरे, ममता तारम ,पुनीता नेताम किरण ठाकुर राष्ट्रपति रोवर विजय यादव ,पोषण कोड़प्पा, एवं रोवर लीडर अमित बघेल ,चैतन्य पटेल,अजय रजक,ओमपुरी गोस्वामी,पंकज यादव, अघन कश्यप, स्काउट प्रभारी गोपीनाथ मरकाम ,सुमन मंडावी ,सुरेंद्र पटेल ,राम भजन नेताम, धार्मिक मरकाम, सुरेश कुरेटी ,कमल नेताम ,श्री एल.आर.सिन्हा कनिष्ट वैज्ञानिक विज्ञान सभा जन विज्ञान केंद्र सरोना मुड़पार ,एवं दुधावा चौकी पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा ।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button