मोदी सरकार सस्ते में बेच रही है सोना! आपके पास भी है खरीदने का मौका, आज से खुल गई ये सरकारी स्कीम – buy Sovereign Gold Bond open from today 20 to 24 april in lockdown know should you invest in gold bond or not | business – News in Hindi


सोना-चांदी
लॉकडाउन में आपको मिल रहा है सोना खरीदने का मौका. भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करने का फैसला किया है. इस बांड की बिक्री आज यानी 20 अप्रैल से शुरू होगी.
गोल्ड बांड की कीमत
सरकार ने गोल्ड बांड के लिए 4639 रुपये प्रति ग्राम यानी 46390 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव तय किया है. वहीं आनलाइन खरीदने पर इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम या 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट मिलेगी. इस लिहाज से 10 ग्राम सोने का भाव 45890 रुपये होगा. वहीं एमसीएक्स पर देखें तो पिछले हफ्ते 47000 पार करने के बाद सोना अभी 46 हजार के नीचे ट्रेड कर रहा है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि इश्यू प्राइस सब्सक्रिप्शन से पहले वाले हफ्ते के अंतिम तीन कार्य दिवस के लिए IBJA की तरफ से जारी 999 प्योरिटी वाले सोने के क्लोजिंग प्राइस के सिंपल ऐवरेज से रुपये में तय होगा.
ये भी पढ़ें: सस्ते तेल से खाड़ी देशों की हालत खराब, पैसों के लिए उठाए ये कदमयहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड
Sovereign Gold Bond को आप अपने बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट ऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से खरीद सकते हैं.
सोना खरीदना अभी भी बेहतर विकल्प
एक्सपर्ट्स की माने तो पिछले दिनों जिस लिहाज से सोने के भाव में तेजी आई है, उसे देखते हुए सरकार ने 4639 रुपये प्रति ग्राम गोल्ड बांड का भाव तय किया है. एक बार तो इतना उंचा भाव देखकर निवेशकों को निराशा हो सकती है. आगे भी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का ही अनुमान है. ऐसे में सोने में तेजी अभी जारी रहेगी, जिसका फायदा गोल्ड बांड के निवेशकों को मिलेगा. सोने के भाव में इस साल अंत तक तेजी जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में सोना इस साल के अंत तक 53 हजार का भाव भी छू सकता है. इस वजह से सॉवरेन गोल्ड बांड को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: 2 घंटे में मिलेगा कोरोना महामारी का बीमा क्लेम, सरकार का नया दिशा-निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 1:09 PM IST