देश दुनिया

उद्धव ठाकरे ने प्रवासी कामगारों को दिया वचन, कोरोना संकट खत्म होते ही मजदूर भेजे जाएंगे घर – Uddhav Thackeray promised migrants, workers will be sent home after the Corona crisis ends | nation – News in Hindi

उद्धव ठाकरे ने प्रवासी कामगारों को दिया वचन, कोरोना संकट खत्म होते ही मजदूर भेजे जाएंगे घर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रवासी कामगारों को दिया आश्वासन.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस मसले का कोई न कोई समाधान जरूर निकलेगा.

मुंबई. कोरोना वायरस Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) का सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) पर पड़ा है. इन मजदूरों के पास न तो काम बचा और न ही उन्हें अपने घर जाने की इजाजत है. ऐसे में अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कोरोना संकट समाप्त होते ही वह खुद उन्हें उनके गृहनगर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा , मैं अपको वचन देता हूं कि महाराष्ट्र सरकार आपको आपके घर उसी दिन पहुंचाने की व्यवस्था करेगी, जिस दिन कोरोना संकट देश से खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब आप अपने घर पहुंचे तो आप ये सारी परेशानी भूल जाएंगे और खुश होंगे. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आपको आपके घर वापस जाना चाहिए.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लाखों कामगार दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोगों ने पैदल ही अपने गांव जाने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को अपनी सीमाओं को सील करने और लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही राज्यों को प्रवासी मजदूरों के खाने और रहने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.

केंद्र सरकार से चल रही है बातचीतमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस मसले का कोई न कोई समाधान जरूर निकलेगा. हम धीरे-धीरे महाराष्ट्र में काम शुरू कर रहे हैं. अगर आप फिर से काम पर वापस आना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ग्रीन जोन जहां पर कोरोना के एक भी मामले नहीं है और ऑरेंज जोन में कुछ शर्ता के साथ उद्योगों के संचालन की अनुमति दे रही है. उन्होंने कहा कि लॉकबंदी के दौरान जो उद्योग अपने श्रमिकों को रहने की सुविधा देने को तैयार हैं, उन्हें खाद्यान्न आपूर्ति दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : –



Source link

Related Articles

Back to top button