देश दुनिया

COVID 19: Corona से अब मुरादाबाद में डॉक्टर की मौत, परिजन को किया क्वारेंटाइन Doctor died in muradabad dur to corona nodss | moradabad – News in Hindi

मुरादाबाद. कोरोना संक्रमण का असर अब इसके खिलाफ जंग लड़ रहे वॉरियर्स पर भी साफ नजर आ रहा है. इसके चलते अब मुरादाबाद में एक डॉक्टर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ताजपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर निजामुद्दीन की आठ दिन पहले ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी और वे तभी से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. 35 साल के निजामुद्दीन की मौत के बाद अब उनके परिवार के पांच लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. गौरतलब है कि मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक ये तीसरी मौत है.

सूबे में 125 नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को 125 नए केस सामने आने के बाद सूबे में पुष्ट संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई. इसमें से 781 मरीज तबलीगी जमातसे जुड़े हैं यां फिर उनके संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. हालांकि सूबे में अब तक 127 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक आज 125 नए केस सामने आए. जिसकी वजह से पुष्ट मामलों की संख्या 1100 पहुंच गई. हालांकि एक्टिव केसेस 956 है. अब तक सूबे क३ 50 जिलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. आगरा में सर्वाधिक 240 मरीज संक्रमित हैं. यूपी में 14 लैब में कोरोना की जांच की जा रही है. यूपी में अब तक 11833 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं, जबकि 10336 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.इन जिलों में इतने मरीज डिस्चार्ज हुए
अभी तक आगरा में 18, गाजियाबाद में 10, नोएडा में 38, लखनऊ में 9, कानपुर में 1, लखीमपुर खीरी में 4, बरेली 6, मुरादाबाद 1, शामली में 2, पीलीभीत में 2, मेरठ में 15, हाथरस 4, प्रयागराज 1, महाराजगंज 6, प्रतापगढ़ 3, जौनपुर एक बुलंदशहर 2, बाराबंकी 1, शाहजहांपुर 1, वाराणसी 2 समेत 127 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

यहां मिले इतने मरीज
अब तक आगरा 240, लखनऊ 165, गाजियाबाद 41, नोएडा 95, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 30, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 57, वाराणसी 11, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 74, बरेली 6, बुलंदशहर 15, बस्ती 19, हापुड़ 16, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 48, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 2, औरैया 6, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 22, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 5, बदायूं 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 10, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 3, उन्नाव 1, कन्नौज 5, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. । यूपी में 50 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

18 की मौत

यूपी में अब तक कोरोना से आगरा में 6, मेरठ में 3, मुरादाबाद में 3 और वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, फिरोजाबाद और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

 

ये भी पढ़ेंः Lockdown: हापुड़ में 71 वर्षीय थाईलैंड के वृद्ध ने COVID-19 को दी मात

 



Source link

Related Articles

Back to top button