इस बड़ी शर्त के साथ हरियाणा में 20 दिन देरी से शुरू हुई गेहूं की खरीद, जानिए पूरा मामला, Wheat purchasing start today 1800 Procurement Centres in Haryana farmers should go to mandi only when SMS comes on mobile-covid-19-dlop | chandigarh-city – News in Hindi
हरियाणा में गेहूं की खरीद के लिए 18 सौ से अधिक केंद्र बनाए गए हैं
हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू लेकिन मोबाइल पर SMS आए तभी मंडी जाएं किसान, 1800 खरीद केंद्रों पर 12600 कर्मचारी तैनात, सभी गेहूं खरीद केंद्रों पर मास्क, थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर का होगा इस्तेमाल.
भिवानी, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों की विभिन्न मंडियों का दौरा कर उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सरसों एवं गेहूं की खरीद प्रक्रिया में सरकार को अपना पूरा सहयोग दें. ताकि कोरोना वायरस से बने इस माहौल में फसलों की खरीद प्रक्रिया बिना किसी बाधा या असुविधा के सुचारू रूप से चलती रहे. बता दें कि हरियाणा में गेहूं की खरीद (Procurement) लॉकडाउन की वजह से 20 दिन की देरी से शुरू हो रही है.
उधर, कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य भर में 1800 से अधिक खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी. इन खरीद केंद्रों पर सरकारी खरीद एजेंसियों जैसे हैफेड, हरियाणा राज्य भंडारण निगम, भारतीय खाद्य निगम (FCI) और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 12600 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. किसानों की सुरक्षा और सोशल डिसटेंसिंग के लिए खरीद केंद्रों पर मास्क, थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर का उपयोग किया जाएगा.
भारत के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में शामिल है हरियाणा (Photo-Ministry of agriculture)
जिनके पास एसएमएस पहुंचे वही आएं मंडी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि मंडियों में केवल वही किसान अपनी फसल बेचने आएंगे जिनके मोबाइल पर ‘एसएमएस’ पहुंचा है. अगर कोई खरीद केंद्र कंटेनमैंट जोन में आ गया है तो उस केंद्र में कंटेनमैंट जोन हटने के बाद ही खरीद की जाएगी.
पांच दिन में सरसों की कितनी खरीद?
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल के मुताबिक राज्य में सरसों की खरीद के पहले पांच दिनों में 38,399 किसानों ने कुल 100033.22 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की है. सरसों की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें: Opinion: पहले मौसम अब कोरोना के दुष्चक्र में पिसे किसान, कैसे डबल होगी ‘अन्नदाता’ की आमदनी
PMFBY: किसान या कंपनी कौन काट रहा फसल बीमा स्कीम की असली ‘फसल’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 8:49 AM IST