सस्ते तेल से खाड़ी देशों की हालत खराब, पैसे के लिए उठाए ये कदम- Abu Dhabi issues 7 billion dollar multi-tranche bonds | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/crude-oil1.jpg)
![सस्ते तेल से खाड़ी देशों की हालत खराब, पैसे के लिए उठाए ये कदम सस्ते तेल से खाड़ी देशों की हालत खराब, पैसे के लिए उठाए ये कदम](https://images.hindi.news18.com/optimize/-ZWzFsM1oCrYq2_b40FJAoY0Ec8=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/crude-oil1.jpg)
उत्पादन में कटौती के बाद भी दाम में तेजी नहीं
COVID-19: तेल की कीमत और डिमांड घटने के कारण तेल उत्पादक देशों की वित्तीय हालत गड़बड़ा रही है, जिसके कारण खाड़ी देशों को बॉन्ड बेचने पड़ रहे हैं.
कतर ने 10 अरब डॉलर जुटाए
गैस के मामले में समृद्ध कतर ने दो सप्ताह पहले बॉन्ड बेचकर 10 अरब डॉलर (76 हजार करोड़ रुपये ) जुटाये. अबू धाबी के वित्त विभाग ने एक बयान में कहा कि सौदा तीन किस्तों में हुआ है. इसमें दो अरब डॉलर पांच साल में, 2 अरब डॉलर 10 साल में जबकि 3 अरब डॉलर के बॉन्ड 30 साल बाद मैच्योर होंगे. संयुक्त अरब अमीरात का हिस्सा अबु धाबी के पास सबसे बड़ा तेल संपत्ति भंडार है.
ये भी पढ़ें: 44 लाख लोगों ने उठाया इस स्कीम का फायदा, 55 रुपये देकर पाएं 3000 रुपये की पेंशनतेल से होती है 65 से 90 प्रतिशत कमाई
अबू धाबी ने कहा कि बॉन्ड को छह गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में अबु धाबी के पास सबसे बड़ा सरकारी संपत्ति फंड है. ये काफी हद तक तेल आय पर निर्भर हैं. बहरीन और ओमान सहित जीसीसी के छह सदस्य राजस्व के लिये काफी कुछ तेल आय पर निर्भर हैं. उनकी 65 से 90 प्रतिशत कमाई तेल से ही होती है.
उत्पादन में कटौती के बाद भी दाम में तेजी नहीं
दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ और सऊदी अरब तथा रूस के बीच कीमत युद्ध के कारण तेल की मांग कम होने से दाम नीचे आये हैं. पिछले सप्ताह ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच उत्पादन में रेकॉर्ड 97 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती को लेकर सममझौते के बाद भी दाम में तेजी नहीं आयी है.
ये भी पढ़ें:
आज से कामकाज के लिए सरकार ने दी ढील, इस पूरी लिस्ट में देखें कौन से काम होंगे शुरू
आपके पास नहीं है पैन कार्ड तो रुक जाएंगे ये जरूरी काम, जानिए आखिर क्यों है जरूरी डॉक्युमेंट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 7:58 AM IST