Covid 19: मौलाना साद की अब तक गिरफ्तारी न होने के पीछे क्राइम ब्रांच ने बताई यह वजह-covid 19 delhi police tell the reason why maulana saad is not been arrested dlnh | delhi-ncr – News in Hindi


मौलाना साद (फाइल फोटो)
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि मौलाना साद (Maulana Saad) ज़ाकिर नगर के घर में क्वारंटाइन है. बावजूद इसके अब तक सरकारी अस्पताल में जाकर टेस्ट नहीं कराया है.
खबर आई थी कि साद का टेस्ट निगेटिव आया है
मौलाना साद कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं. 15 अप्रैल को यह खबर मौलाना साद का बेटा होने का दावा करने वाले एक शख्स ने मौलाना के मोबाइल पर दी थी. साथ ही यह खबर भी आ रही है कि मौलाना साद दिल्ली के ज़ाकिर नगर इलाके में ही है. निजी डॉक्टरों की टीम साद का हेल्थ चेकअप करती है. वहीं, यूपी में रहने वाले साद के दो रिश्तेदार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों रिश्तेदार भी मरकज़ आए थे. जानकारों की मानें तो मौलाना सलमान मौलाना साद के ससुर हैं. ससुर के समधी के दो छोटे भाइयों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ये दोनों युवक भी निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ में रुके थे.इसलिए आसानी से मिल जाएगी जमातियों की लोकेशन
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में तब्लीगी मरकज़ से जुड़े जमातियों को तलाशना अब मुश्किल नहीं होगा. जमाती घर में हों या मस्जिद में उनकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. दिल्ली सरकार की 13 हज़ार टीम अब दिल्ली के हर मोहल्ले और कॉलोनी में कोरोना संक्रामित को तलाशने के लिए निकल रही है. इसे कोरोना फुट वॉरियर्स कंटेंटमेंट एंड सर्विलांस टीम का नाम दिया गया है. इस टीम में पांच लोग होंगे. इसमें ज़्यादातर लोग स्थानीय होंगे.
ये भी पढ़ें-
मौलाना साद के अकाउंट आने लगा था बड़ा विदेशी चंदा, अब मरकज का हवाला कनेक्शन खंगाल रही क्राइम ब्रांच
Covid 19: दिल्ली में विदेशियों की वजह से बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस-सतेंद्र जैन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 6:33 AM IST