देश में COVID-19 से अब तक 519 लोगों की मौत, जानें क्या है आपके राज्यों का हाल – 519 dead in COVID-19 in the country, know what is the condition of your states | nation – News in Hindi
मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोविड-19 से संक्रमित 13,295 मरीजों का इलाज चल हैं, जबकि 2,301 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अभी तक देश में 17,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उसने बताया कि 19 अप्रैल तक देश में 4,01,586 नमूनों की जांच की गई. शनिवार शाम से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें महाराष्ट्र और गुजरात से 10-10, पंजाब और उत्तर प्रदेश से तीन- तीन, पश्चिम बंगाल में दो और दिल्ली, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.
मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कारण देश में हुई अब तक कुल 519 मौतों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 211 लोगों की मौत हुई. उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 58, दिल्ली में 43 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई. उत्तर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 17, पंजाब में 16, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15, कर्नाटक में 14, पश्चिम बंगाल में 12 और राजस्थान में 11 पर पहुंच गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान चली गई जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं. झारखंड और बिहार में दो-दो मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन हुए आंकड़ों के अनुसार, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है.
दुनिया भर में 1.64 लाख लोगों की हो चुकी है मौत
चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से अब तक 23.94 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. जबकि इस महामारी से अब तक 1.64 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर 1,903 लोगों की जान गई है. वहीं यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 1,00,000 लोगों की मौत हो चुकी है. ईसीडीसी की वेबसाइट के मुताबिक, महाद्वीप में स्पेन में सबसे अधिक 1,91,726 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान है.
इसे भी पढ़ें :-