ये 10 जिले हैं देश के सर्वाधिक प्रभावित कोरोना हॉटस्पॉट, कुल मामलों में 46.39% है भागीदारी | 10 districts are india worst covid 19 hotsopts total shares in cases 46 percent | nation – News in Hindi
170 जिले हॉटस्पॉट
देश में 732 जिलों में से 406 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कम से कम 1 मामला सामने आया है. इसका मतलब है कि 55.46 जिले कोरोना प्रभावित हैं. यह संख्या 23 मार्च को 84 थी. 9 अप्रैल को 284 हुई और फिर अब 406 हो गई. 406 में से 170 जिले हॉटस्पॉट हैं. 170 में से 123 जिलों में 15 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 47 में 15 से कम. तमिलनाडु में सर्वाधिक 22 जिले हॉटस्पॉट हैं.
16 राज्यों में इतने जिले हॉटस्पॉट-1. तमिलनाडु (22 जिले)
2. महाराष्ट्र (14)
3. उत्तर प्रदेश (13)
4. राजस्थान (12)
5. आंध्र प्रदेश (11)
6. दिल्ली (10)
7) तेलंगाना (9)
8. जम्मू और कश्मीर (8)
9. पंजाब (8)
10. कर्नाटक (8)
11. केरल (7)
12. मध्य प्रदेश (6)
13. हरियाणा (6)
14. गुजरात (6)
15. असम (5)
16. हिमाचल प्रदेश (5)
18 अप्रैल तक सर्वाधिक प्रभावित 10 कोरोना हॉटस्पॉट जिले-
1. मुंबई – 2079 केस
2. इंदौर- 842
3. नई दिल्ली- 802
4. अहमदाबाद- 590
5. पुणे- 496
6. जयपुर- 489
7. हैदराबाद- 407
8. दक्षिण दिल्ली- 320
9. ठाणे- 293
10. चेन्नई- 222
100 से अधिक मामले वाले 20 जिले
देश में 20 जिले ऐसे भी है जहां 100 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण केस सामने आ चुके हैं. देश के कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों के इन जिलों की भागीदारी 50 फीसदी से अधिक है. साथ ही कुल मौतों में इन 20 जिलों की भागीदारी 67 फीसदी है. इनके नाम दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली, मध्य दिल्ली, आगरा, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, अहमदाबाद, वडोदरा, इंदौर, ठाणे, मुंबई, पुणे, कासरगोड, हैदराबाद, चेन्नई, कुरनूल, गुंटूर, कोयम्बटूर और कोलकाता हैं.
इन जिलों में भी तेजी से बढ़े मामले
देश के कुछ अन्य जिले भी हैं, जिनमें पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज इजाफा हुआ है. तमिलनाडु के तिरुपुर (79 केस बढ़े) और तिरुचिरापल्ली (46), महाराष्ट्र का नासिक (55), जम्मू कश्मीर का बारामूला (40), दक्षिणी दिल्ली (24), अमृतसर (7), बस्ती (11) और रांची (13) है.
यह भी पढ़ें: कोरोना: 54 जिलों में 14 दिन से एक भी केस नहीं, हॉटस्पॉट में नहीं मिलेगी ढील