अहिवारा विस यूथ कांग्रेस महासचिव हेमंत साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया

राकेश जसपाल की कलम से
नंदिनी अहिवारा / आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास के आह्वान पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढी के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर अहिवारा विधानसभा यूथ कांग्रेस महासचिव हेमंत साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के युवाओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया गया । केंद्र की भाजपा सरकार मोदी की सरकार ने हमारे समाज में बेरोजगारी नामक विषैला ज़हर घोल दिया है जिससे मेरे जैसे हजारो की तादाद में पढ़े लिखे युवा साथी काबिल होने पर भी रोजगार नही मिलने पर मौत की ओर अपना कदम बढ़ा रहे है और बेरोजगारों की संख्या बढ़ने से समाज में कुकृत्य भी तेजी से बढ़ने लगे है मोदी सरकार युवा विरोधी सरकार है जिसने युवाओं के सपनो को कुचलकर विषैला जहर दे कर उनके जीवन को अंधकार में धकेल रहे है जिसके विरोध में पूरे देश भर के युवा एकजुट होकर मोदी सरकार को उनकी गलत नीतियों का आईना दिखा कर उनके जन्मदिन को दिनभर युवा साथियों ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।