देश दुनिया

Corona Lockdown: बाहर जाते समय मास्क नहीं पहनने पर पिता ने की बेटे की हत्या – Corona Lockdown- Father kills son for not wearing mask while going out in kolkata | nation – News in Hindi

Corona Lockdown: बाहर जाते समय मास्क नहीं पहनने पर पिता ने की बेटे की हत्या

पिता ने की बेटे की गला दबा कर ह्त्या

कोलकाता (Kolkata) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 78 साल के बुजुर्ग ने बाहर जाते समय मास्क नहीं पहनने पर अपने 45 साल के विकलांग बेटे की हत्या कर दी.

कोलकाता. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में पब्लिक प्लेस पर जाते समय मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं जो इन नियमों का पालन नहीं कर रहे. कोलकता (Kolkata) में शनिवार को एक ऐसा ही बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 78 साल के बुजुर्ग ने बाहर जाते समय मास्क नहीं पहनने पर अपने 45 साल के विकलांग बेटे की हत्या कर दी. व्यक्ति ने हत्या के बाद पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर भी कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ये था पूरा मामला
कोलकाता पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शाम 7 बजे के आसपास आरोपी बंशीधर मल्लिक श्यामपुकुर पुलिस स्टेशन में आया और उसने कहा कि उसने शाम 5:30 बजे अपने बेटे सिरशेंदु मल्लिक की हत्या कर दी है. आरोपी ने विकलांग बेटे की ह्त्या एक कपड़े से गला दबाकर की. उसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कोलकाता पुलिस को भी सूचित कर घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: मुंबई के पास वसई में 8 दिन का नवजात कोरोना संक्रमित,मां में नहीं है संक्रमणबचपन से था बेटा विकलांग
जांच अधिकारियों के अनुसार, आरोपी एक निजी फर्म का रिटायर्ड कर्मचारी है, उसका बेटा बेरोजगार था. वह बचपन से ही शारीरिक विकलांग थे. बाप बेटे में आए दिन झगड़ा होता रहता था. जब बेटा बाहर जाता तो उसका पिता उसे हमेशा मास्क पहनने का कहता था और वह उसकी बात नहीं मानता था. शनिवार को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और गुस्सा में आकर पिता ने बेटे की ह्त्या कर दी.

12 मार्च को मास्क पहनना किया था अनिवार्य
उत्तरी और मध्य कोलकाता के कुछ क्षेत्रों को पश्चिम बंगाल सरकार ने रेड जोन घोषित कर दिया था क्योंकि कई लोगों की इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 12 मार्च को राज्य सरकार ने सभी नागरिकों के लिए विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था.

ये भी पढ़ें: कोरोना: न पानी और न ही खान, PPE सूट पहनने के बाद लगातार काम करते हैं डॉक्टर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 9:44 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button