COVID-19 Lockdown: यूपी में अपराध हुए कम, लूट की घटनाओं में 90 फीसदी की कमी- COVID 19 Lockdown Crimes reduced in Uttar pradesh 90 percent reduction in robbery cases uprm upas | lucknow – News in Hindi
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामाशास्त्री कहते हैं कि लॉक डाउन (Lockdown) को बेहतर तरीक़े से लागू करवाने के लिए पूरी पुलिस फोर्स, पीएसी सड़क पर है. लोगों को घर में रोका गया है, जिसका असर अपराध पर भी दिख रहा है.
इन आंकड़ों को लेकर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामाशास्त्री कहते हैं कि लॉक डाउन को बेहतर तरीक़े से लागू करवाने के लिए पूरी पुलिस फोर्स, पीएसी सड़क पर है. लोगों को घर में रोका गया है, जिसका असर अपराध पर भी दिख रहा है.
यूपी पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आंकड़े
यूपी पुलिस मुख्यालय की तरफ से 1 अप्रैल से 15 अप्रैल और 1 मार्च से 15 मार्च के बीच दर्ज किए गए अपराध के तुलनात्मक अध्ययन के साथ आंकड़े जारी किए गए हैं. इनके मुताबिक पूर्ण लॉक डाउन में लूट की घटनाओं में 89 फ़ीसदी की कमी आई है. यूपी में 1 मार्च से 15 मार्च के बीच लूट की 83 घटनाएं हुई थीं, जबकि पूर्ण लॉक डाउन में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में लूट की मात्र 9 घटनाएं हुई हैं.हत्या के केसों में 35 फीसदी की कमी
इसी तरह से हत्या के मामलों में भी काफी कमी देखने को मिली है. 1 मार्च से 15 मार्च के बीच पूरे प्रदेश में 154 हत्या के मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में 100 हत्या के मामले दर्ज किए गए. ये करीब 35 प्रतिशत की कमी है.
इसी तरह नकबजनी (सेंधमारी) के मामलों की बात करें तो इनमें भी 58 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. 1 मार्च से 15 मार्च के बीच प्रदेश में नकबज़नी की 293 घटनाएं हुई थीं और 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच 122 घटनाएं हुई हैं.
ये भी पढ़ें:
4 दिन में 120 केस के साथ लखनऊ बना UP का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित शहर
COVID-19 Update: यूपी में 948 हुए मरीज, लखनऊ में 54 और आगरा में मिले 24 नए केस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 1:02 PM IST