देश दुनिया

लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर कर रहे थे शादी, अब क्वारंटाइन में भेजे गए – Newly married couple sent in quarantine, getting married in Maharashtra following lockdown rules | nation – News in Hindi

लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर कर रहे थे शादी, अब क्वारंटाइन में भेजे गए

लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर कर रहे थे शादी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले नववि​वाहिता जोड़े और उनके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 25 दिनों से लॉकडाउन (Lockdown) है. सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में रहें जिससे सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाकर रखा जा सके. हालांकि सरकार की सारी कोशिश कुछ लोगों की लापरवाही के चक्कर में धरी से धरी रह जा रही है. ऐसे में एक मामले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले नववि​वाहिता जोड़े और उनके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसी के साथ शादी में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कैंप नंबर 5 में लॉकडाउन के बावजूद विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उल्हासनगर में दशहरा मैदान में 15 से 20 लोग इकट्ठा हुआ और शादी का कार्यक्रम किया गया. शादी में शामिल लोगों की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वह मौके पर पहुंच गई और आयोजन को वहीं रुकवा दिया.

बताया जाता है कि पुलिस को वहां देखने के बाद लोग भागने लगे. पुलिस ने बताया कि जब वह पहुंची तो शादी की रस्में खत्म हो रही थीं. घटना पर पहुंची पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में नवदंपति और माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया थापुलिस टीम ने बताया कि जब वह समारोह स्थल पर पहुंचे तो करीब 20 लोग एक ही जगह पर मौजूद थे और किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था. पुलिस को देखने के बाद उनमें से कई लोग भागने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने समारोह में शामिल सभी लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button