देश दुनिया

coronavirus Covid19 india live updates on 18th april | COVID-19: देश में 488 मौतें, सरकार ने कहा- 30% केस निजामुद्दीन मरकज से जुड़े | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गयी, जबकि अब तक कुल 14,792 लोग संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नये मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,015 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

राज्यों में ये हैं मौत के आंकड़े
वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में अभी तक 16,365 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत हुई है, जिनमें मध्यप्रदेश में 12, गुजरात में 10, महाराष्ट्र में सात, दिल्ली में चार तथा आंध्रप्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल है. कुल 488 लोगों की अब तक मौत हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 201, मध्यप्रदेश में 69, गुजरात में 48, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में 15-15 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तरप्रदेश में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोग की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में पांच, केरल तथा हरियाणा में तीन-तीन व्यक्ति की मौत हुई है. झारखंड और बिहार में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है . स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है .हालांकि, विभिन्न राज्यों से मिली रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को पीटीआई-भाषा द्वारा जारी की गई तालिका के मुताबिक देश में संक्रमण के कम से कम 14,848 मामले आए हैं और 503 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्याादा केस
शाम के अपडेट में मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा 3,323 मामले महाराष्ट्र में, इसके बाद दिल्ली में 1,707, मध्यप्रदेश में 1,355 और तमिलनाडु में 1,323 मामले सामने आये हैं. गुजरात में कोविड-19 के 1,272 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में 1,229 तथा उत्तरप्रदेश में 969 मामले सामने आ चुके हैं. तेलंगाना में 791 मामले तथा आंध्रप्रदेश में 603 और केरल में 396 मामले सामने आये हैं . इसके अलावा, कर्नाटक में 371, जम्मू कश्मीर में 328, पश्चिम बंगाल में 287, हरियाणा में 225 और पंजाब में 202 मामले सामने आये हैं.

बिहार में अब तक 85 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि ओडिशा में 60 मामले सामने आए हैं. झारखंड में कुल 33 लोग संक्रमित हैं. चंडीगढ़ से 21, लद्दाख से 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से संक्रमण के 12 मामले सामने आए हैं.

मेघालय में 11 मामले, गोवा और पुडुचेरी में सात-सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामलों की पुष्टि हुई है जबकि मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश से एक -एक मामला आया है.

30 प्रतिशत केस जमात से जुड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े अधिकतर मामले राज्यों से जुड़े हुए हैं. तमिलनाडु में 84 फीसदी, तेलंगाना में 79 फीसदी, दिल्ली में 63 फीसदी, उत्तरप्रदेश 59 फीसदी और आंध्रप्रदेश से 61 फीसदी है. उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के कुल 14,378 मामलों में से 4,291 मामले या 29.8 फीसदी तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हैं लेकिन वहां भी मरकज के कार्यक्रम से जुड़े मामले सामने आए हैं. उदाहरण के लिए अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एकमात्र मामला मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. इसी तरह असम में 35 में से 32 मामले और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 12 में से 10 मामले जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद को आगे आए 11 संगठन, मिलकर पहुंचा रहे हैं राहत

COVID-19: भारत में कोरोना से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय



Source link

Related Articles

Back to top button