देश दुनिया

J-K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में LoC के पास की गोलीबारी | pakistan violates ceasefire along the line of control in poonch district jammu kashmir | nation – News in Hindi

J-K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में LoC के पास की गोलीबारी

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की (फाइल फोटो)

नियंत्रण रेखा के पास डेगवार सेक्टर में पाकिस्तान की सेना ने संघर्षविराम का उल्ंलंघन करते हुए बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू की और मोर्टार दागे.

जम्मू. पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अधिकारियों ने बताया कि रात 8:30 बजे नियंत्रण रेखा के पास डेगवार सेक्टर में पाकिस्तान की सेना ने संघर्षविराम का उल्ंलंघन करते हुए बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू की और मोर्टार दागे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और खबर लिखे जाने तक दोनों सीमाओं से गोलीबारी जारी थी.

आतंकी हमले में 3 जवान शहीद

वहीं, उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार शाम सीआरपीएफ और पुलिस की टीम (CRPF and Police team) पर आतंकियों ने हमला (Terrorist Attack) कर दिया. इसमें तीन जवान शहीद हो गए और तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं.बताया जा रहा है कि नूरबाग इलाके में अहद बब क्रॉसिंग के पास सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्‍त टीम पर आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की. इस हमले में एक ड्राइवर भी घायल हो गए हैं. सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्‍त टीम इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों के लिए तलाशी अभियान चला रही थी. उसी दौरान आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक खड़ी गाड़ी को भी निशाना बनाया. इस हमले में हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा, कांस्टेबल सीबी बाखरे और कांस्टेबल परमार सतपाल शहीद हो गए. जबकि हेड कांस्टेबल विश्वजीत घोष और कांस्टेबल/ड्राइवर जावेद अहमद घायल हो गए.

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में रिहायशी इलाकों, चौकियों को निशाना बनाया

कोरोना वायरस के कहर के बीच पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्‍तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को लगातार 13वें दिन गोलाबारी और गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 11:23 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button