देश दुनिया

COVID-19: राजस्थान में 122 और संक्रमित, जयपुर में वायरस से ग्रस्त 4 लोगों की मौत – COVID-19 122 more in Rajasthan 4 killed in Jaipur due to coronavirus | jaipur – News in Hindi

COVID-19: राजस्थान में 122 और संक्रमित, जयपुर में वायरस से ग्रस्त 4 लोगों की मौत

राजस्थान में शनिवार को कोविड-19 के 122 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 122 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इससे राज्य में कोविड-19 से ग्रस्त कुल मामलों की संख्या 1351 हो गई है. जयपुर (Jaipur) में कोरोना वायरस से ग्रस्त 4 लोगों की शनिवार को मौत हो गई.

जयपुर. देश और दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से शनिवार तक दुनियाभर में एक लाख 46 हजार 291 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राजस्थान में भी कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 122 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इससे राज्य में कोविड-19 से ग्रस्त कुल मामलों की संख्या 1351 हो गई है. जयपुर (Jaipur) में कोरोना वायरस से ग्रस्त 4 लोगों की शनिवार को मौत हो गई. अजमेर में 3, बांसवाड़ा में 1, भरतपुर में 42, जयपुर में 25, जैसलमेर में 1, जोधपुर में 26, टोंक में 2, नागौर में 17 और कोटा में 5 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

प्रदेश में 22 मार्च से लागू है लॉकडाउन
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

देश में कोरोना संक्रमण के 14378 मामले, अब तक 480 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अब तक कोरोना वायरस से 14378 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 11906 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1991 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दोगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है.

ये भी पढ़ें – 

COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 हुए संक्रमित

डॉक्टर ने की खुदकुशी, AAP विधायक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 10:51 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button